Monday, December 23

सरकारी सेवाओं के साथ खेल, व्यापार में भी करें प्रयास: असीम अरूण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 25 अक्टूबर (प्र)। प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि सरकारी सेवाओं के साथ ही हमें खेल व व्यापार के क्षेत्र में भी प्रयास करना चाहिए। उन्होंने छात्रों व अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताया।
समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने गत दिवस लिसाड़ी गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय व वाचनालय में छात्रों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरे मन से करनी चाहिए। लक्ष्य तय कर उसे पूरा करने का प्रयत्न करना चाहिए।
उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट सम्मानित किया। उन्होंने मंच से लिसाड़ी गांव के नरेंद्र कुमार पीसीएस, प्रेम प्रशांत पीसीएस, सुभाष चंद पीईएस, ललित कुमार बाजोट पीईएस समेत अन्य प्रतियोगी में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर के प्रथम सूत्र शिक्षित बनों का साकार करने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़नी चाहिए। हमें शिक्षित होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना है।

छात्र संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान चौन लाल हरित ने और संचालन विनोद जाहिदपुर ने किया। राज्यमंत्री ने पुस्तकालय परिसर के निकट कदम्ब का पौधा भी रोपित किया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्यमंत्री असीम अरुण का माला व पगड़ी पहनाकर, सम्मान प्रतीक व अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक विनय विरालिया रहे। कार्यक्रम में पूर्व अध्यापक लक्ष्मी चंद, प्रधानाचार्य अरुण कुमार, प्रधानाचार्य डॉ. सत कुमार, प्रधानाचार्य संजीव नागर, प्रधानाचार्य प्रेम चंद लोधी, सतेंद्र कुमार कर्दम, विकास आरती, महेंद्र सिंह, प्रोफेसर एसएस गौरख, प्रोफेसर भूपेंद्र प्रताप सिंह, गौरव भारती, आरती, राजीव आर्य, पंकज खटीक, अमित मोहन, वीर सिंह सैनी, पंकज चौहान, जतिन लिसाडी, रामजीवन लाल, विजेन्द्र सागर मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply