Monday, December 23

स्कूल महानिदेशक के आदेश से मची खलबली, अब पोर्टल पर दर्ज होगी निलंबित शिक्षकों व कर्मचारियों की डिटेल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 25 अक्टूबर (प्र)। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत एवं विभिन्न मामलों में दंडित होने के कारण निलंबित किए गए शिक्षकों का विवरण अब मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करना जरूरी होगा। अभी तक आदेश का पालन न करने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा में कड़ी नाराजगी भी जतायी है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने गत 31 जनवरी 2023 को आदेश जारी किया था। आदेश में कहा गया था कि बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के तहत संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के निलंबन के उपरांत बहाली तथा विद्यालय आवंटन आनलाइन माध्यम से किए जाएंगे। आदेश के बावजूद अभी तक उसका पालन नहीं किया जा रहा है। इसका जानकारी विभिन्न जिलों की समीक्षा से हुई है। मेरठ समेत सभी बीएसए को इस बारे में आदेश जारी किए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने मेरठ समेत विभिन्न जिलों की आनलाइन माध्यम से निलंबित कर्मियों की बहाली व विद्यालय आवंटन की स्थिति के बारे में भी बीएसए को अवगत कराया है।

Share.

About Author

Leave A Reply