Monday, December 23

अन्नपूर्णा हॉस्पिटल ने मेडिकल कॉलेज को 3 मृत देह रक्षा कवच किए दान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 11 मई (विशेष संवाददाता) धार्मिक और सामाजिक व स्वास्थ्य के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे अन्नपूर्णा हॉस्पिटल की आज मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता द्वारा सहयोगी डॉक्टर अमित गर्ग की मौजूदगी में प्रशंसा करते हुए कहा गया कि आप जरूरतमंदों को खाना खिलाते हुए स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं, वो सराहनीय हैं। डॉ. आरसी गुप्ता ने एक ईएनटी डॉक्टर की सेवाएं भी अन्नपूर्णा हॉस्पिटल को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। व्यापारी नेता विपुल सिंघल के साथ अन्नपूर्णा हॉस्पिटल पहुंचे डॉ आरसी गुप्ता को अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से 3 मृत देह रक्षा कवच भेंट किया गया। इस मौके पर आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एमके बंसल, डॉ एनपी सिंह, अनिल अग्रवाल, सुरेश चंद गुप्ता, अशोक गर्ग, आदि मौजूद रहे। समारोह की सफलता में अंकित गुप्ता, रमाकांत, उदय, वकीला गजेंद्र सिंह आदि का योगदान रहा।

प्राचार्य के आगमन पर अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक महामंत्री श्री ब्रजभूषण गुप्ता तथा डॉ. एमके बंसल द्वारा दुपटटा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मजीठियां बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई ने अन्नपूर्णा के इस जनहित के कार्य की प्रशंसा की।


खबर के अनुसार अन्नपूर्णा चैरिटेबल हॉस्पिटल समिति द्वारा एलएलआरएम अस्पताल के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता व डॉ अमित गर्ग को 3 मृत देह रक्षा कवच दान किये गए।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा । अपने वजन को नियंत्रण में रखना, पौष्टिक आहार लेने तथा तले व्यंजनों से परहेज करने पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में हमेशा स्वस्थ भोजन अपनाना चाहिए किसी भी प्रकार के मैदा चावल अथवा चीनी के बने पदार्थों को लेने से बचना चाहिए। गर्मी के चलते पानी को सही अनुपात में पिए ताकि इस मौसम में शरीर में पानी की कमी के कारण बीमारियां न हो। समाजसेवी विपुल सिंघल ने स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से रात को समय पर जल्दी सोना, सुबह जल्दी उठना तथा सुबह की सैर व्यायाम करने पर जोर दिया। अन्नपूर्णा चैरिटेबल हॉस्पिटल समिति के संस्थापक व महामंत्री बृजभूषण गुप्ता ने बतलाया की समिति चौथी बार एलएलआरएम अस्पताल को मृत देह रक्षा कवच दान कर रही है। मृत रक्षा कवच में मृत शरीर को ठंडा रखा जा सकता है ताकि वह खराब ना हो। इस मौके पर अन्नपूर्णा चैरिटेबल हॉस्पिटल समिति के संस्थापक महामंत्री बृजभूषण गुप्ता, अध्यक्ष सुरेश चंद, प्रदेश आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर महेश बंसल, विपुल सिंघल, जुगल किशोर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, डॉ. एमपी सिंह, विजय भाटिया सहित अन्य लोक मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply