नई दिल्ली 11 जनवरी। साउथ सिनेमा की लेडी स्टार नयनतारा की फिल्म‘अन्नपूर्णी’ विवादों में हैं जिसे लेकर कई लोगों ने विरोध किया था. क्योंकि इसमें भगवान श्रीराम को ‘मांस खाने वाला’ बताया गया है. इस फिल्म के खिलाफ लगातार लोग बोल रहे थे जिसे Netflix पर रिलीज किया गया था. लेकिन अब हिंदुओं की आस्था का ध्यान रखते हुए इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है.
इस बात की जानकारी साउथ फिल्मों के जानकार Christopher Kanagaraj ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर दी है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘एक हफ्ते पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लेडी सुपरस्टार फिल्म को अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है.
इसके अलावा VHP के प्रवक्ता Shriraj Nair ने हाल ही में अपने अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हमें इस बात की खुशी है @ZeeStudios_ को अपनी गलती का एहसास हुआ है और कृपया ध्यान दें कि हमने कभी भी किसी फिल्म की रचनात्मक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप नहीं किया है, लेकिन हिंदुओं की आलोचना और मजाक कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
बताते चले कि हाल ही में हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस का आरोप लगाते हुए पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने X पर लिखा, ‘मैंने एंटी हिन्दू और एंटी हिन्दू नेटफ्लिक्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि फिल्म मेकर्स ने भगवान राम का अपमान किया है. उन्होंने फिल्म को हिंदू विरोधी बताया और इसके कुछ विवादास्पद दृश्यों की ओर इशारा किया, जिनमें से एक में भगवान राम को ‘मांस खाने वाला’ बताया गया है.
उन्होंने आगे लिखा,’ पूरा विश्व श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्सुक हैं. यह सिर्फ इस सदी का नहीं परन्तु इस युग का सबसे बड़ा समारोह हैं. ठीक उसी के पहले हमारे आराध्य भगवान श्री राम के विरोध अभद्र टिप्पणी करना, लव जिहाद दिखाना, पुजारी के बेटी से नमाज़ पढ़वाना यह जानबुज़कर हिन्दू भावना आहात. आगे पोस्ट में सोलंकी ने फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ के खिलाफ अपनी शिकायत में निर्देशक नीलेश कृष्णा, अभिनेत्री नयनतारा, निर्माता जतिन सेठी, आर रवींद्रन और पुनीत गोयनका, जी स्टूडियो के मुख्य व्यवसाय अधिकारी शारिक पटेल और नेटफ्लिक्स इंडिया प्रमुख मोनिका के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की. मुंबई के बाद जबलपुर में भी फिल्म के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
अन्नपूर्णी की बात करें तो इस फिल्म को नितेश कृष्ण ने डायरेक्ट किया है. मूवी में नयनतारा के साथ जय लीड रोल में नजर आए हैं. ये तमिल फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.