मेरठ 08 अक्टूबर (प्र)। बेखौफ वाहन चोरों के बुलंद हौसले व बढ़ती घटनाओं को एसएसपी विपिन ताडा ने चैलेंज के रूप में लिया है। अपने व एडीजी कार्यालय से बाइक चोरी के बाद एसएसपी ने वाहन चोर नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने को एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल का गठन किया है। यह सेल केवल वाहन चोरी की घटनाओं के राजफाश व गैंग को चिह्नित कर पकड़ने का काम करेगा। एसएसपी ने सेल का गठन कर बाकायदा इसमें एक इंस्पेक्टर समेत पांच लोगों को तैनात कर दिया है । पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय में ही एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल का आफिस बनाया गया है।
जिले में वाहन चोरी की घटनाओं में एकाएक इजाफा हुआ है। पहले कहा जाता था कि चोरी के वाहन सोतीगंज में वृहद स्तर पर काटे जाते हैं। यह बाजार लंबे समय से बंद है। यहां वाहनों का सामान बिकना पूरी तरह बंद है। अब चोरी के वाहन कहां जा रहे हैं, यह सवाल पुलिस को उलझा रहा है। जिले में तेजी से दोपहिया व चौपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। इनमें से एक-दो प्रतिशत घटनाओं का ही राजफाश पुलिस कर पा रही है। अधिकांश मामलों में पुलिस अंतिम रिपोर्ट लगाकर मामला बंद कर देती है। इससे वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं। पकड़े नहीं जाने पर चौर वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। वाहन चोरी की घटनाओं के राजफाश व गैंग पर विशेष रूप से लगातार काम हो सके।
इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह को सौंपी जिम्मेदारी: एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह को एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, अजीत कुमार रावत, आरक्षी सुनील कुमार व कंप्यूटर आपरेटर राहुल सिंह को भी तैनात किया है। सेल का आफिस क्राइम ब्रांच कार्यालय में ही बनाया गया है। एसपी क्राइम ही सेल के पर्यवेक्षण अधिकारी रहेंगे। एसएसपी ने आरआइ को तत्काल सेल कार्यालय के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
इस तरह काम करेगा एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल
• जिले में पूर्व में वाहन चोरी के मामले में पकड़े गए अपराधियों का जिला क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (डीसीआरबी) से लेकर उनकी मानिटरिंग करेगा। सक्रिय वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
• जिले में वाहन चोरी के हाटस्पाट चिह्नित करेगा। यहां चोरी की घटनाएं रोकने व सक्रिय गैंग को पकड़ने का काम करेगा।
• वाहन चोर गैंग की जानकारी कर वाहन चोर गैंग व इसकी खरीद- फरोख्त करने वालों की गर्दन तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचने से जिले में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इसी उदासीनता व कार्यप्रणाली को तोड़ने को एसएसपी ने एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल का गठन किया है। ताकि उसे गिरफ्तार करने व गैंगस्टर में कार्रवाई करेगा। संबंधित थाना पुलिस से सहयोग लेकर वाहन चोरी का राजफाश करेगा।
• वाहन चोरी की सीसीटीवी फुटेज कर उसका संकलन कर सुरक्षित रखेगा। ऐसी घटनाओं व उसमें संलिप्त बदमाशों का रिकार्ड तैयार करेगा। उनकी पहचान करेगा।
• चोरी के वाहन कटान वाले स्थान व लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करेगा।
एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि वाहन चोरी की घटना व गैंग पर ही टारगेट कर काम करने को एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल का गठन किया गया है। सेल ने काम शुरू कर दिया है। जल्द ही वाहन चोर गैंग व घटनाओं पर अंकुश लगेगा। यह सेल विशेष रूप से वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए ही बनाया गया है।
