मेरठ 08 अक्टूबर (प्र)। नए संकल्प और नई उम्मीदों के साथ सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की मेरठ शाखा ने कार्यभार संभाल लिया। आइएमए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। नई चुनावी प्रक्रिया के तहत 2024-25 के लिए अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. अनुपम सिरोही चुनी गईं। ईएनटी सर्जन डा. सुमित उपाध्याय ने सचिव पद की शपथ ली ।
टेलीमेडिसिन से गांव के मरीजों का होगा इलाज : डा. अनुपम सिरोही ने कार्यकारिणी की प्राथमिकताएं रखते हुए कहा कि निशुल्क ओपीडी और शिविरों का विस्तार किया जाएगा। टेलीमेडिसिन के माध्यम से गांव के मरीजों से संवाद कर उन्हें बीमारियों के लिए निश्शुल्क सलाह दी जाएगी। इससे पहले पूर्व सचिव डा. तरुण गोयल ने 2023-24 में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तत्पश्चात डा. हिमानी अग्रवाल, डा. सुशील गुप्ता, डा. शिवकांत अग्रवाल, डा. सपना अग्रवाल, डा. सुरेश किरन, डा. मीतू सिंह, डा. अक्षत त्यागी, डा. राजन गोयल, डा. नवरत्न गुप्ता, एसके जैन का सम्मानित किया गया। पूर्व अध्यक्ष डा. संदीप जैन ने सभी का आभार प्रकट किया। समारोह में लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, डा. तनुराज सिरोही सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी अमित शर्मा का भी सहयोग रहा।
ये है नई कार्यकारिणी : डा. अनुपम सिरोही अध्यक्ष, डा. मनीषा त्यागी प्रेसीडेंट इलेक्ट, सचिव डा. सुमित उपाध्याय, डा. संगीता गुप्ता उपाध्यक्ष, डा. प्रदीप बंसल उपाध्यक्ष, डा. मोनिका सिंह तोमर वित्त सचिव, डा. पीके गुप्ता साइंटिफिक सचिव, डा. सौरभ कंसल आफिस सेक्रेटरी, डा. रेनू कांबोज सोशल सेक्रेटरी, डा. अमि जैन कम्युनिटी हेल्थ सेक्रेटरी, डा. शांति स्वरूप एडिटर एंड मीडिया सेक्रेटरी, डा. अर्चना गोयल कल्चरल सेक्रेटरी, डा. विजय सिंह स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, डा. नेहा मलिक एस्टेट एंड लाइब्रेरी सेक्रेटरी समेत बड़ी संख्या में नई कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली।
मेरठ अब राम का घर, आराम से करें कार्य :अरुण गोविल
नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाने के बाद सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ रावण की ससुराल नहीं, अब राम का घर है। आराम से काम करिए । दरअसल, नए सचिव डा. सुमित उपाध्याय ने डाक्टरों के हितों की रक्षा की बात उनके समक्ष रखी थी, जिसके जवाब में सांसद ने ये बात कही। सांसद ने आगे नसीहत भी दी। कहा कि यदि सभी डाक्टर हर दिन एक जरूरतमंद व्यक्ति का मुफ्त में उपचार करने लगे तो समाज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा ।
आइएमए में अब नई परंपरा के तहत होंगे चुनाव
आइएमए मेरठ शाखा की कार्यकारिणी का चुनाव अब नई परंपरा के तहत होगा । अगली बार से अध्यक्ष के बजाए प्रेसीडेंट इलेक्ट पद पर चुनाव होगा। इसलिए वर्ष 2025-26 के लिए आइएमए की पहली प्रेसीडेंट इलेक्ट डा. मनीषा त्यागी को चुन लिया गया है। जो वर्ष 2025-26 में आइएमए मेरठ की अध्यक्ष होंगी। बदली हुई चुनावी प्रक्रिया की नई परंपरा की पहली अध्यक्ष डा. अनुपम सिरोही बनी हैं।