Monday, December 23

सुभारती यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया सुसाइड, फंदे पर लटका मिला शव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 नवंबर (प्र)। मेरठ में सुभारती यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने सुसाइड कर लिया है। उनकी डेडबॉडी कमरे में फंदे पर लटकी मिली है। दोस्त की सूचना पर पुलिस और एएसपी मौके पर पहुंचे। कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है।
जिसमें लिखा है- “I Quit, I am responsible for my action” 3 लाइनों के सुसाइड नोट के नीचे दीपांशु ने अपने सिग्नेचर किए और डेट लिखा।

वहीं दोस्त नितिन सांगवान ने बताया- दीपांशु का सुबह 8 बजे व्हाटसऐप पर मैसेज आया था। इसमें उसने लिखा कि शाम को साढ़े 5 बजे मेरे फ्लैट पर आकर मिलना। जरूरी बात करनी है। इसी मैसेज के बाद मैं दीपांशु से मिलने उसके घर पहुंचा। जहां देखा दीपांशु कमरे के चौखट से लटका था।

दीपांशु के दोस्त नितिन ने बताया कि पिछले 4 महीने से दीपांशु यहां सुशांत सिटी मेरठ में किराए के फ्लैट में अकेला रहता था। इससे पहले वो नीलकंठ में रहता था। 2015 में दीपांशु ने इसी सुभारती यूनिवर्सिटी से एमडी बीडीएस किया था।
इसके बाद वो मध्यप्रदेश अपने घर लौट गया। जहां उसने एक साल तक अपना क्लिनिक चलाया। बाद में पति, पत्नी में विवाद बढ़ने लगा तो दीपांशु मेरठ वापस आ गया। यहां उसने सुभारती विवि में नौकरी शुरू कर दी।

लगभग सात साल पहले दीपांशु की शादी मध्यप्रदेश के बालाघाट की आरसी मिश्रा से हुई थी। दोनों के दो साल की बेटी भी है। बताया जाता है कि लंबे समय से पति, पत्नी में विवाद चल रहा था। इसी विवाद के कारण पत्नी आरसी बेटी को साथ लेकर दीपांशु से अलग रह रही है। पत्नी ने दीपांशु के खिलाफ मुकदमा भी कराया हुआ है। जिसकी लगातार कोर्ट में तारीखें लग रही थीं। इसकी वजह से दीपांशु काफी तनाव में रहता था।
दीपांशु के पिता हिमांशु शर्मा मुरैना के जौहरा में रहते हैं। पिता डॉ. हिमांशु शर्मा यूपी गर्वमेंट में ड्रग ऑफिसर के पद से रिटायर हुए हैं। रामपुर सहित अन्य जिलों में उनकी पोस्टिंग रही है। दीपांशु वर्तमान में सुभारती विवि में बीडीएस में असिस्टेंट प्रोफेसर थे।

Share.

About Author

Leave A Reply