Monday, December 23

लोहियानगर में घर से चाइनीज मांझे के 48 बोरे बरामद, एक गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 नवंबर (प्र)। बसंत पंचमी को लेकर चाइनीज मांझे की जमाखोरी शुरू हो गई है। जाकिर कालोनी में कुछ दिन पहले ही ट्रक भरकर चाइनीज मांझा लाया गया था। पुलिस ने उम्रदराज के गोदाम में छापा मारकर लगभग बीस लाख का मांझा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उम्रदराज ने बताया कि वह पूरे शहर को चाइनीज मांझे की सप्लाई देता है। इसलिए पहले से ही घर के अंदर गोदाम बनाकर मांझा जमा करना शुरू कर दिया। पिछले पांच सालों से चाइनीज मांझा सप्लाई करता है।

लोहियानगर की जाकिर कालोनी गली नंबर 17 निवासी उम्रदराज पुत्र अनवार की गोला कुआं स्थित आजाद रोड पर पतंग की दुकान है। उम्रदराज ने घर में गोदाम बना रखा है। उम्रदराज ने आठ दिन पहले उसने चाइनीज मांझे का एक ट्रक माल मंगवाया था। थाना पुलिस को इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी। शुक्रवार रात में पुलिस ने उम्रदराज के घर पर छापा मारकर एक कमरे से चाइनीज मांझे 48 बोरे बरामद किए।

प्रतिबंध के बाद भी चाइनीज मांझा सप्लाई कर रहा था उम्रदराज
उम्रदराज चाइनीज मांझा प्रतिबंध होने के बावजूद भी पिछले पांच साल से शहर में सप्लाई कर रहा था। हालांकि पुलिस समय-समय पर छापा मारकर चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है। इसके बावजूद उम्रदराज हर बार पुलिस को चकमा देकर बच निकलता था।

चाइनीज मांझे से गतवर्ष भी जा चुकी दो जान
चाइनीज मांझे से गतवर्ष भी दो लोगों की जान ज चुकी है। कई लोग घायल हो गए उसके बाद भी चाइनीज मांझे की खेप शहर के गोदामों में पहुंच रही है उम्रदराज के अलावा भी गोला कुअ पर काफी दुकानदार चाइनीज मांझा एकत्र करने लगे हैं।

एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि चाइनीज मांझे को लेकर शहरभर में अभियान चलाया जाएगा। गोला कुआं के अलावा अन्य स्थानों पर भी छापामारी होगी। पुलिस ने सभी दुकानदारों की सूची तैयार कर ली है।

Share.

About Author

Leave A Reply