Tuesday, October 14

सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के स्थापना समारोह में नगर जिला मंडल पदाधिकारियों का हुआ ऐलान, वक्ता बोले- सोशल मीडिया का सही उपयोग किया जाए तो वो हर तरह से लाभदायक है

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 अक्टूबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। सोशल मीडिया मंच कोई सा भी हो अब हर क्षेत्र में वक्त की सबसे बड़ी मांग बन गया है। अगर हम इसका सही उपयोग करे तो हमारे उद्योग व्यापार में तो तरक्की होगी ही समाज की नई नई जानकारियां प्राप्त होने के अतिरिक्त हम हर क्षेत्र में अपनी बुद्धिमानी का प्रभाव कायम करने के साथ ही कम खर्च में अच्छी पढ़ाई कर अपने मुकाम को हासिल कर सकते है पिछले कुछ वर्षों में आइएएस आईपीएस पीसीएस पीपीएस आदि प्रमुख सरकारी सेवाओं की परीक्षा पास करने में सफल उन साधन विहीन गरीब विद्यार्थियों को देख सकते है जो बिना सुविधा और पैसे के कामयाबी प्राप्त कर कोई किसी जिले में कलेक्टर है तो कोई किसी जिले का एसएसपी तो कोई किसी पद पर रहकर सफलता से काम कर रहे है। उक्त शब्द अपने सारगर्भित संबोधन में सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के स्थापना समारोह में आये अतिथियों ने कहे। उन्होंने कहा कि जहां तक लोग इसके नुकसान की बात करते है तो ज्यादा सोना जरूरत से ज्यादा दवाई खाना या भोजन करना अथवा किसी भी चीज की निरकुंशता तो नुकसान देगी ही लेकिन हम अगर सोशल मीडिया का सही उपयोग करंे तो हर क्षेत्र में सफलता मिलना तय है। क्योंकि दुनियाभर की हर जानकारी गूगल गुरू के माध्यम से हम प्राप्त कर सकते है।

बताते चले कि 2014 में रवि कुमार बिश्नोई एवं अंकित बिश्नोई तथा कबीर सिंह डा0 ललित भारद्वाज डा0 अपार गुप्ता चौ0 यशपाल सिंह आदि के सहयोग से गठित देश के पहले सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के आज 11वें स्थापना समारोह में आये अतिथियों द्वारा इस अराजनीतिक संगठन की जिला महिला ईकाई में श्रीमति पूनम गर्ग को अध्यक्ष श्रीमति डा0 अनीता पुंडीर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमति प्रियंका को महासचिव तथा नगर महिला ईकाई में श्रीमति अरूणा कौशिक अध्यक्ष श्रीमति दीपमाला सोम वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमति सर्वेश पुंडीर महासचिव पुरूषों की महानगर ईकाई में प्रदीप जैन दीप अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश दत्ता महासचिव नरेन्द्र जैन भाषी संगठन मंत्री पवन बंसल मंत्री जिला ईकाई में राजकेसरी अध्यक्ष नईम अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत कौशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सोम महासचिव मंडल ईकाई में प्रकाश वीर एडवोकेट अध्यक्ष शक्तिराज एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मित्तल महासचिव घोषित करते हुए उन्हें तालियों की गड़गड़ाहट में सम्मानित करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपे गये।

रवि कुमार बिश्नोई एवं अंकित बिश्नोई संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव के संचालन में दिन में 2.30 बजे से शुरू हुए समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में यूपी के सूचना आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह तथा एसएसटी आयोग यूपी के सदस्य नरेन्द्र खजूरी विशेष रूप से मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए यूपी एवं काली पलटन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रहे डा0 एमके बंसल की अध्यक्षता में शुरू हुए स्थापना समारोह में सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संगठन मंत्री पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सुरेन्द्र शर्मा के द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों के बारे में जानकारी दी गई। स्वागत संबोधन गौरी ग्रुप के चेयरमैन डा0 ललित भारद्वाज व अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता ने किया। तथा समापन पर आये अतिथियों का आभार तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौ0 यशपाल सिंह द्वारा किया गया। आज के इस सफल आयोजन में एसएमए के प्रवक्ता कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता एल्फा लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के सचिव हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट अविराज बिश्नोई आदि का विशेष योगदान रहा। ऑल इंडिया न्यूज पेपर आईना व आरकेबी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित समारोह में अतिथियों को माला व शाफा पहनाकर तथा दुपट्टा ओढ़ाकर व तुलसी का पौधा भेंट कर उनका स्वागत व सम्मान किया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply