Tuesday, October 14

श्रद्धापुरी से गोकुलपुर तक चलेगी मेट्रो, अगले साल शुरू होगा काम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 अक्टूबर (प्र)। शहर में नमो भारत रैपिड ट्रेन और मेट्रो को अब आठ अक्तूबर से संचालित करने की कवायद की जा रही है। इससे पहले इसके 30 सितंबर से संचालित होने की चर्चाएं थीं। वहीं, इस कॉरिडोर पर मेट्रो के संचालन के साथ ही दूसरे फेज में श्रद्धापुरी से गढ़ रोड पर गोकलपुर तक मेट्रो चलाने की तैयारी भी चल रही है। इसके लिए डिवाइडर रोड के चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रह है। संचालन से जुड़े प्लान पर अगले साल काम शुरू हो जाएगा।

अभी दिल्ली के न्यू अशोक नगर से भूड़बराल स्थित मेरठ साउथ स्टेशन तक नमो भारत ट्रैफिक ट्रेन का संचालन हो रहा है। इसी के साथ 27 जून से सराय काले खां से मोदीपुरम स्टेशन तक पूरे 82 किलोमीटर के रेल खंड में ट्रायल रन जारी है। मेट्रो भी लगातार मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक तेज गति से ट्रायल रन के तहत दौड़ाई जा रही है। नमो भारत के मोदीपुरम स्टेशन तक आठ अक्तूबर से चलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं चर्चा यह भी है कि दीपावली के आसपास भी इसका संचालन शुरू किया जा सकता है।

दरअसल, शहर में यातायात सुगम करने के लिए मेट्रो के दो कॉरिडोर प्रस्तावित किए गए थे। इसमें दिल्ली रोड पर मेरठ साउथ स्टेशन से मोदीपुरम तक पहले पेज के अंतर्गत संचालन किया जाना है। दूसरे फेज में कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी से रुड़की रोड बेगमपुल , हापुड़ अड्डा और नई सड़क होते हुए गढ़ रोड स्थित काली नदी के पार गोकुलपुर तक ट्रेन का संचालन किया जाना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाल ही में मेरठ आगमन के दौरान सांसद अरुण गोविल ने दूसरे फेस के तहत मेट्रो के जल्द संचालन के साथ ही दिल्ली रोड पर फुटबॉल चौराहे से बागपत रोड स्थित एमआईटी तक भी कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा था। अब उन्होंने कैबिनेट मंत्री को पत्र लिखकर लोगों की सुविधा को देखते हुए जल्द संचालन की मांग की है।

मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना ने बताया कि महायोजना 2031 के तहत रैपिड और मेट्रो के दोनों फेज पर संचालन होना है। इसके लिए गढ़ रोड पर चौड़े डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है। वहीं अधिकारियों का मानना है कि अगले साल से गढ़ रोड पर भी मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा।

दूसरे फेज का प्रस्तावित रूट मैप

  • कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी से गढ़रोड पर गोकुलपुर तक लंबाई – 14 किलोमीटर
  • श्रद्धापुरी, रुड़की रोड, हापुड़ अड्डा, नई सड़क से होते हुए गोकुलपुर जाएगा कॉरिडोर
  • इस कॉरिडोर पर हो सकते हैं सात से अधिक स्टेशन
  • इस समय गढ़ रोड पर चल रहा डिवाइडर चौड़ीकरण का काम
  • इसके बाद डीपीआर, इस्टीमेट और कंपनियों को मिलेगी निर्माण की जिम्मेदारी
Share.

About Author

Leave A Reply