

मेरठ, 31 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश के कोने कोने में मनाये जा रहे समारोह की कड़ी में बीती 29 जनवरी को नाइस पेपर मील गोविंद इंडस्ट्रीयल एरिया कठुआ में उद्यमी संवाद एवं स्नेह मिलन का कार्यक्रम वरिष्ठ सीए समाजसेवी सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के वरिष्ठ सदस्य श्री संजय रस्तोगी के सहयोग से आयोजित हुआ जिसमें माननीय सह सरकार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ डा. कृष्ण गोपाल जी के गरिमामय आगमन तथा श्री मुकेश प्रांत प्रचारक जम्मू -कश्मीर, श्री अनुराग जी लेह लद्दाक विभाग प्रचारक, श्री मनमोहन जी विभाग कार्यवाहक कठुआ, सांबा, बसोली एवं श्री दिवाकर उपाध्याय विभाग सद्भावना प्रमुख, श्री राजेश मेहता जिला मंत्री भाजपा आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर डा. कृष्ण गोपाल जी ने अपने सारगर्वित संबोधन में कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने 100 वर्ष पूर्ण कर उसका उत्सव मना रहा है यह उपलब्धि भारत की उस सतत यात्रा का पड़ाव है जिसका लक्ष्य राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि संघ एक संगठन ही नहीं राष्ट्रभक्तों का समूह है। उन्होंने श्री डा. कृष्ण गोपाल जी उपस्थितों से कहा कि संयुक्त परिवार को बढ़ावा दें साफ सुथरा भोजन अपनाये हिन्दुत्व को बढ़ावा देने हेतु घर-घर जाकर संघ की नीतियों का प्रचार करें जैसे पांच बिन्दुओं पर उनके द्वारा विशेष जोर दिया गया। लगभग 4 घंटे वहां रहे मुख्य अतिथि डा. कृष्ण गोपाल जी का स्वागत करते हुए श्री संजय रस्तोगी, श्री मयंक रस्तोगी, सुनील रस्तोगी, पीयूष रस्तोगी, ललित गुप्ता, विक्रांत वर्मा, राजेन्द्र महाजन महाजन फूड, नितिन महाजन डीके पेपर मिल, अजय गुप्ता झेलम कोरॉगेटिड, सुनील शर्मा शिवा पैकिंग, शीतु शर्मा, अरूण जौली, दिवांशु महाजन, राजेश बजाज, राजेन्द्र कुमार, रिषी जैन, रोहित कोहली, रेवती रमन, संदीप मित्तल, गुरमुख , ओपिंदर, केके वशिष्ठ, नरेश सिंह, आरएस गोस्वामी, हरिओम खन्ना, नीतिन महाजन, कुनाल महाजन, डा. एके गुप्ता, डिम्पल अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, नरेश कुमार आदि ने उनका स्वागत करते हुए विचारों का आदान-प्रदान भी किया।
