मेरठ, 31 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। उनके प्रवास से पहले संघ मेरठ समेत वेस्ट यूपी में वैचारिक माहौल बनाने के लिए बड़े स्तर पर ‘जन जागरण’ अभियान चलाने जा रहा है। मोहन भागवत 19, 20 और 21 फरवरी को मेरठ में प्रवास करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के मेरठ प्रवास को लेकर संघ ने रणनीति तैयार कर ली है। उनके आगमन की पृष्ठभूमि तैयार करने के लिए संघ ने एक से 15 फरवरी के बीच विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। वैसे आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत का यह प्रवास केवल एक संगठनात्मक बैठक नहीं है, बल्कि इसके जरिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संघ अपनी पैठ को और अधिक गहरा करने की कोशिश में है। सूत्रों के अनुसार इन 15 दिनों में विभिन्न बस्तियों और खंडों में बैठक और सम्मेलन होंगे ताकि सरसंघचालक के प्रवास के दौरान माहौल संघमय रहे।
मोहन भागवत के आगमन को लेकर तैयारियां तेज
Share.
