मेरठ 21 अप्रैल (प्र)। देश के मानव संस्थान मंत्रालय से संबंध दिव्यांग कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य जाने माने समाजसेवी रियल एस्टेट से जुड़े और समाज के हर क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाये रखने में सफल मृदुभाषी और मिलनसार होने के साथ अपने आत्मविश्वास के लिए पीडितों के प्रेरणास्रोत श्री अतुल गुप्ता एपेक्स बिल्डर एवं श्रीमति अलका गुप्ता के सुपुत्र आयुष का शुभ विवाह श्रीमति एवं श्री जगदीश सिंह नोएडा की पुत्री सान्या के संग बीते दिनों धूमधाम से संपन्न हुआ। वर वधू के स्वागत में आयोजित प्रतिभोज जो दिल्ली के कॉन्वेंशन सेन्टर लोधी रोड निकट जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में धूमधाम से संपन्न हुआ। शाम 7 बजे से आमंत्रितों के आवागमन तक चले स्वागत समारोह में देश के जाने माने गायक सोनू निगम तथा मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरूण गोविल द्वारा खुशी भरे माहौल में दी गई प्रस्तुति व सोनू निगम के गीतों पर खूब झूमे मौजूद अतिथि। मौजूद लोगों का कहना था कि अपने शहर की कोई वैभवशाली शादी इस प्रकार की हुई हो वो याद नहीं है। क्योंकि प्रतिभा समारोह में भारतीय संस्कृति और कुछ सजावट में पश्चिमी संभ्यता का प्रभाव आगांतुकों को आर्कषित कर रहा था। पहुंचने वाले आतिथियों ने सर्वप्रथम अतुल गुप्ता और श्रीमति अलका गुप्ता को बधाई दे रहे थे। और फिर यहां मौजूद लजीज व्यंजनों का स्वाद बच्चे और बड़े पूरी मस्ती में ले रहे थे। समारोह में कई केन्द्रीय मंत्री सांसद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उद्योगपति व्यापारी व पत्रकार भी मौजूद रहे।



समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी अपनी पत्नी मधु वाजपेयी इस मौके पर महापौर हरिकांत अलुवालिया सूचना आयुक्त उप्र राजेन्द्र सिंह, मेरठ महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, अजय संगल, गोपाल शर्मा जीडीए विद्या यूनीवर्सिटी के कुलाधिपति प्रदीप जैन, डायरेक्टर विशाल जैन, पूर्व मेयर सुशील गुर्जर, मधु गुर्जर, द अध्ययन के संजय कुमार, डा0 तनुराज सिरोही, सीए संजय रस्तोगी, विद्या प्रकाशन के चेयरमैन सौरभ जैन, गोडवीन ग्रुप के जितेन्द्र बाजवा, भूपेन्द्र बाजवा, बिल्डर जेपी अग्रवाल, अमन अग्रवाल, इंदर गर्ग, डा0 संजय गुप्ता हेल्थ केयर, पूर्व मंत्री संजीव बालियान के साथ और एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज पहुंचे और अतुल गुप्ता को बधाई दे रहे तभी उनके साथ फोटो खिंचवाने और मिलने वालों का आवागमन शुरू हो गया और पूरी शादी में यह लोग भी आर्कषण का केन्द्र बने रहे। आगांतुकों का स्वागत अतुल गुप्ता एवं श्रीमति अलका गुप्ता जगदीश सिंह आदि द्वारा परिवार के सदस्यों के संग किया गया। कुल मिलाकर हर तरह से सभ्यता के दायरे में संपन्न हुई शादी में हर किसी की इच्छाओं व भावनाओं का ध्यान रख खाने पीने और मनोरंजन की व्यवस्था एपेक्स परिवार द्वारा की गई थी।