मेरठ 21 अप्रैल (प्र)। हिन्दी पत्रकारिता के मौके पर सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए व ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के संदर्भ में आज एक बैठक डा० एमके बंसल की अध्यक्षता और अंकित बिश्नोई के संचालन में वेस्ट एण्ड रोड स्थित दैनिक केसर खुशबू टाइम्स के कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें पूर्व उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा वैश्य बाल सदन के मंत्री हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौ० यशपाल सिंह संदीप गुप्ता एल्फा नवीन गोयल रवि कुमार बिश्नोई पुष्पेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे और विचार उपरांत तय हुआ कि समारोह में पत्रकारों साहित्यकारों कवियों बुजुगों कर्मयोगियों महिलाओं आदि को सम्मानित किया जाए।
सम्मानित होने वाली विभूतियों का चयन करने हेतु बनी कमेटी में सर्वसम्मति से पत्रकारों के संदर्भ में चयन हेतु नरेन्द्र राणा व नरेश उपाध्याय कवियों के चयन हेतु सुधाकर आशावादी एवं विनय नोक साहित्य के क्षेत्र में सम्मानित विभूतियों का निर्णय लेने हेतु निर्मल गुप्ता बुजुगों के चयन हेतु ब्रजभूषण गुप्ता अन्नपूर्णा एवं प्रदीप सेठी कर्मयोगियों के नाम सुझाने हेतु दीपजैन व श्री कुमार शर्मा समाजसेवियों का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सर्वजीत कपूर व प्रशांत कौशिक द्वारा और महिलाओं को सम्मान दिलाने हेतु रीना देवी प्रधानाचार्य जगदीश शरण की एक कमेटी बनाई गई पूर्व उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा को इसका संयोजक बनाया गया और तय हुआ कि आगामी ३० अप्रैल को दिन में ढाई बजे विभूतियों के चयन हेतु होने वाली कमेटी की बैठक में रवि कुमार बिश्नोई डा० एमके बंसल चौ० यशपाल सिंह और हर्ष वर्धन बिट्टन संदीप गुप्ता एल्फा प्रवक्ता एसएमए आदि को भी आमंत्रित किया जाए। दिन में ढाई बजे से शुरू होकर चार बजे तक चली सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए और ऑल इंडिया न्यूज पेपर आईना की बैठक बड़े ही सद्भावना पूर्ण माहौल में संपन्न हुई।