Thursday, November 13

यूपी के 50 जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 25 जुलाई। पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में कई इलाकों में भारी से ज्यादा भारी बारिश हुई. वहीं, कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.5 के सापेक्ष 1.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 77% कम है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.6 के सापेक्ष 14.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 123% अधिक है.

मौसम विभाग ने शनिवार से अगले चार-पांच दिनों तक लखनऊ समेत पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 50 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वर्षा से उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी और दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ आसनों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बारिश का पूर्वी यूपी से शुरू होगा और शनिवार रात तक इसका असर लखनऊ समेत मध्य यूपी तक दिखेगा। अगले चार दिनों तक रुक-रुककर बरसात होती रहेगी। राजधानी में भी इस दौरान अच्छी बारिश की संभावना है।

इन जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना: बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

मेघगर्जन/वज्रपात का अलर्ट: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर सकेंद्रित निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों में वृद्धि के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. आगामी 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी भारी से ज्यादा भारी बारिश तथा बिजली गिर सकती है.

Share.

About Author

Leave A Reply