कानपुर देहात 25 जुलाई। अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के बदलापुर गांव में आरसीसी सड़क निर्माण को लेकर उपजा विवाद गुरुवार को धरने तक पहुंच गया।
कार्यकर्ताओं पर हुए एससी/एसटी एक्ट के मुकदमे के विरोध में महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार दोपहर पौने तीन बजे अकबरपुर थाने में धरने पर बैठ गईं और कोतवाल व चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की रख दी।
डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारियों के समझाने के बाद भी रात तक मामला सुलझ नहीं सका और वह धरने पर डटी रहीं। वहीं देर शाम पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी भी आ गए और धरने पर बैठ गए।
अकबरपुर क्षेत्र के बदलापुर गांव में करीब 25 वर्षों से बदहाल सड़क का निर्माण विधायक निधि से कराया जा रहा है। दो दिन पूर्व वहां के सभासद शमसाद ने काम रुकवा दिया था, जिसके बाद उत्पन्न हुए विवाद में सभासद पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसकी जानकारी मिलने पर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला मौके पर पहुंच गई और उन्होंने सभासद से बातचीत की। निर्माण का शुरू कर दिया। इस दौरान सभासद शमशाद खान और हाजी अबरार के बीच बहस शुरू हो गई। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने लिखित शिकायती पत्र मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही।
गुरुवार को उस समय माहौल खराब हो गया। जब बाबूलाल गौतम पुत्र मंगली प्रसाद निवासी मदारपुर तस्दुक अली निवासी ने थाना में तहरीर देकर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जो राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के समर्थक से हैं। इनमें असलम, युसूफ, अबरार, यासीन और शिव पांडे शामिल है। क्रॉस मुकदमा से राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला नाराज हो गई। जिसे खत्म करने और अन्य मांगों को लेकर आदि को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक सिंह और एसपी अरविंद मिश्रा मौके पर पहुंच गए और उन्होंने धरने पर बैठी प्रतिभा शुक्ला से बातचीत की। योगी सरकार के मंत्री की मुख्य भागों में इंस्पेक्टर सतीश सिंह को हटाने, मुकदमा खत्म करना शामिल था। बीवझदंज देर रात 10 बजे धरना समाप्त कर दिया गया।
इस संबंध में प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि एसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच सीओ को दी गई है। इंस्पेक्टर को भी हटाने का आश्वासन दिया गया है। एसपी अरविंद मिश्रा ने बताया कि बातचीत हुई है। मामले की जांच सीओ को दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष से जांच होगी।
