Sunday, December 22

शादी के मंडप से 25 लाख के नोटों से भरा बैग चोरी, पुलिस ने पांच वेटर लिए हिरासत में

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 नवंबर (प्र)। कंकरखेड़ा के यूवी क्लब रिसोर्ट में आयोजित शादी के मंडप से करीब 25 लाख के नोटों से भरा बैग गायब हो जाने से रंग में भंग पड़ गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चोरी गए 25 लाख का सुराग ना लगा सकी। यूवी क्लब रिसोर्ट में बीते शनिवार रात शादी समारोह में दूल्हे के पिता का 25 लाख रुपये का बैग किसी ने चोरी कर लिया। इससे हंगामा हो गया। पुलिस ने रिसोर्ट के पांच वेटरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बाइपास के मेफेयर कालोनी प्रवीण कुमार एक विवि में कैंटिन संचालक हैं। उनके बेटे शिवम मित्तल की शादी मेफेयर कालोनी निवासी सब इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह की बेटी रूपाली से हो रही है। शनिवार को शादी समारोह यूवी रिसोर्ट में चल रहा था। प्रवीण मित्तल रिसोर्ट के गेट पर खड़े थे। 25 लाख रुपये का बैग उन्होंने वहीं सोफे पर रखा हुआ था। इसी दौरान किसी ने बैग चुरा लिया। प्रवीण मित्तल ने देखा तो वह घबरा गए।

उन्होंने शोर मचाया तो लोग एकत्र हो गए। बैग की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। रिसोर्ट का गेट बंद कर पुलिस को सूचना दी गई। कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। प्रवीण मित्तल के आसपास घूम रहे पांच वेटर को उन्होंने हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। देर रात तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। रिसोर्ट में सभी लोग मौजूद थे।

Share.

About Author

Leave A Reply