Tuesday, October 14

आनलाइन दवा कारोबार पर लगे रोक, डाक्टर ऐसी दवा लिखें जो हर जगह मिलें

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 अगस्त (प्र)। रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित महताब सिनेमा के सामने मयूर होटल में पत्रकार वार्ता में कहा कि आनलाइन दवा कारोबार पर रोक लगनी चाहिए। डाक्टरों को भी चाहिए कि वह ऐसी दवाई पर्चे पर लिखें, जो हर मेडिकल स्टोर पर मिले। दवा कंपनियों पर भी सरकार को संज्ञान लेना चाहिए कि मेडिकल स्टोर में एक्सपायर हुई दवाई को वापस लें । अधिकतर कंपनियां नहीं लेती हैं।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रवीन वाजपेयी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कुलबीर सिंह बेदी, चेयरमैन रवीन्द्र दुग्गल आदि ने बताया कि जब कोई मेडिकल स्टोर करता है तो उसे दवा एक्ट के अनुसार, फार्मासिस्ट रखना होता है। दवा एक्ट में नियम है कि दवाई बिना डाक्टर के पर्चे के नहीं देनी है। दवा कारोबारी सभी नियमों का पालन करते हैं। आनलाइन कंपनियां किसी नियम का पालन नहीं करती हैं। उनके पास फार्मासिस्ट नहीं होते हैं। वह बिना डाक्टर के पर्चे के दवाई सप्लाई कर रही है। यह लोगों की सेहत से खिलवाड़ है। नकली दवाई सप्लाई हो रही हैं। सरकार को चाहिए कि कंपनियों पर भी सभी नियम लागू करे। गोपाल अग्रवाल ने कहा कि आनलाइन कंपनियों से युवा नशे की गोलियां, सीरप और प्रतिबंधित दवाई मंगा रहे हैं। जिस कारण वह नशे की दलदल में जा रहे हैं।

अस्पताल के मेडिकल स्टोर से ही दवाई लेने पर लगे रोक
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिकतर अस्पतालों में डाक्टरों ने खुद के मेडिकल स्टोर चला रखे हैं। डाक्टर ऐसी ही दवाई लिखते हैं, जो उनके मेडिकल स्टोर पर ही मिले। डाक्टर को ऐसी दवाई लिखनी चाहिए, जो सभी जगह मिले। इस पर भी नियम बनना चाहिए।

Share.

About Author

Leave A Reply