मेरठ 26 अगस्त (प्र)। सड़क किनारे कूड़े की गंदगी से माधवपुरम के लोग त्रस्त हैं। लंबे समय से कचरा मुक्त वातावरण की मांग कर रहे हैं। इसे देखते हुए सोमवार को विशेष सफाई अभियान चलाया। तीन घंटे के अभियान में ग्रीन बेल्ट वाले मुख्य मार्ग के दोनों तरफ से छह ट्राली कूड़ा उठाया गया। बिजली उपकेंद्र के पास का अस्थायी खत्ता समाप्त कर यहां चूने का छिड़काव कराया गया। आगे यहां कूड़ा न डले, निगम इसकी निगरानी करेगा। प्राइवेट सफाई कर्मचारियों को रोड किनारे कूड़ा डालने से रोकेगा, न मानने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो पोर्टेबल कांपेक्टर वाहन भी खड़ा किया जाएगा। इसके साथ गंदगी से अटी रहने वाली ग्रीन बेल्ट का सुंदरीकरण होगा। यह कार्य आवास विकास परिषद करेगा। करीब 94 लाख रुपये की कार्य योजना तैयार की गई है। इसके लिए टेंडर निकाल दिया गया है।
रविवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया के सामने लोगों ने कूड़े की गंदगी से निजात दिलाने की मांग उठाई थी। नगर निगम अधिकारियों ने उसके क्रम में सोमवार सुबह 7.30 बजे से सफाई निरीक्षक बिट्टू सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता मित्रों की टीम जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर-ट्राली के साथ सफाई में उतार दी। बिजली उपकेंद्र के पास और ग्रीन बेल्ट के अस्थायी खत्ते की सफाई कराई गई। सुबह 10 बजे महापौर हरिकांत अहलूवालिया, अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी, सहायक अभियंता निर्माण सीएल वर्मा, सहायक अभियंता जल दुष्यंत कुमार, अवर अभियंता सतीश कुमार के साथ सफाई का निरीक्षण किया।
महापौर ने बीवीजी कंपनी को माधवपुरम के प्रत्येक घर से कूड़ा कलेक्शन करने का ब्यौरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अपर नगर आयुक्त से कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की वार्ड वार सूची तैयार कराई जाए। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह कौन से भवन हैं, जहां तक कूड़ा गाड़ी नहीं पहुंच रही और उन भवनों का कूड़ा कहां डाला जा रहा है।
ग्रीन बेल्ट में बनेगा टहलने के लिए पाथ-वे
आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता सस्मित कटियार ने महापौर को जानकारी दी कि माधवपुरम की पूरी ग्रीन बेल्ट को नये सिरे से विकसित किया जाएगा। रेलिंग की मरम्मत की जाएगी। मिट्टी का भराव होगा। अंदर दोनों तरफ टहलने के लिए पाथ-वे बनेगा । बैठने के लिए बेंच भी स्थापित की जाएगी। हरी घास और पौधारोपण किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अक्टूबर तक यह काम शुरू होने की उम्मीद है।