Sunday, December 22

स्थापना दिवस पर बेगमपुल व्यापार संघ ने लगाया चिकित्सा शिविर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 23 जुलाई (प्र) आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बेगम पुल व्यापार संघ में अपने स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया इस चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रमोद शर्मा, होम्योपैथिक चिकित्सा डॉक्टर दीपक जैन, एक महिला होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर संजौली अग्रवाल ने मरीजों का निशुल्क प्रशिक्षण किया । साथी आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाइयां भी मरीज को प्रदान की।

बेगमपुल व्यापार संघ ने डॉक्टर लाल पथ लैब से आज के दिन विशेष छूट प्राप्त करते हुए एक रक्त जांच शिविर का भी आयोजन किया जिसके अंतर्गत व्यापारियों को आज के दिन लगभग 20 से 50 प्रतिशत तक छूट के साथ जांच का सुविधा प्रदान की गई जिसका व्यापारियों ने और आसपास के निवसीयों ने भरपूर लाभ उठाया। स्थापना दिवस की श्रृंखला में इसके उपरांत बेगम पुल व्यापार संघ ने 5ः00 बजे हवन का आयोजन किया हवन पंडित प्रेम शंकर जी ने मंत्र उपचार के साथ संपन्न करा । उस के उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महापौर हरिकांत अहलूवालिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, अरुण वशिष्ठ संरक्षक संयुक्त व्यापार संघ , पार्षद अजय चंद्रा व पार्षद सुनीता प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में बेगम पुल व्यापार संघ के संरक्षक अनिल मित्तल, रतन सहगल, महेंद्र सचदेवा ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह माला , पटका पहनते हुए व पर्यावरण जागरुक करते हुए एक-एक पौधा देते हुए सम्मनित किया उसके उपरांत अतिथियों द्वारा बेगमपुल व्यापार संघ के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले लोगों में श्री रमेश चंद जी , श्रीमती सुधा सेठ, कुलदीप यादव, राजकिशोर मल्होत्रा, राजकुमार अग्रवाल, योगेश महेश्वरी ,रमन सोनी, श्री धर्मपाल, श्री अशोक अग्रवाल, प्रवीण कुमार मित्तल, गौरव जैन ,गौरव भसीन, राम जी लाल मित्तल आदि को सम्मानित किया। इस अवसर पर बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरुण रस्तोगी, महामंत्री अतुल बंसल ,मंत्री श्रीमती सुधा सेठ सहित बाजार के अधिकांश व्यापारी में उपस्थित रहे वह तीनों कार्यक्रमों को सफल बनाया

Share.

About Author

Leave A Reply