मेरठ 27 सितंबर (प्र)। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रोडवेज के भैंसाली बस अड्डे को दो हिस्सों में बांटकर परतापुर और मोदीपुरम में स्थानांतरित किया जा रहा है। इनके लिए दोनों स्थानों पर एनसीआरटीसी द्वारा भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। यह भूमि चार गांवों में 40 हजार वर्ग मीटर है। अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत भूमि मालिकों से आपत्तियां मांगी गईं थीं। आपत्ति का 60 दिन का समय समाप्त हो गया है। अब एनसीआरटीसी और तहसील की टीम भूमि का संयुक्त निरीक्षण करेगी। जिसके बाद धारा 19 के नोटिफिकेशन के साथ अधिग्रहण की अंतिम घोषणा कर दी जाएगी।
शहर में जाम का बड़ा कारण रोडवेज की बसों तथा बस अड्डों को माना जाता है। शहर के बीचोबीच संचालित इन दोनों बस अड्डों को शहर के बाहर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। अभी भैंसाली बस अड्डे को भूडबराल और मोदीपुरम में स्थानांतरित करने की तैयारी है। यह कार्य रैपिड रेल प्रोजेक्ट की निर्माणकर्ता एजेंसी एनसीआरटीसी की मदद से किया जा रहा है। आपत्ति का समय समाप्त होने पर होगा भूमि का संयुक्त निरीक्षण इन दोनों बस अड्डों के लिए चार गांवों की कुल 39,930 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। सामाजिक समाघात सर्वे के बाद 11 जुलाई को धारा 11 के तहत सभी गांवों और भूमि के खसरा संख्या और क्षेत्रफल की घोषणा करते हुए संबंधित गांवों व भूमि के मालिक किसानों से 60 दिन के भीतर आपत्ति मांगी गई थी । यह अवधि समाप्त हो गई है। अब अगली कार्रवाई आपत्तियों का निस्तारण और संयुक्त सर्वे का है। सर्वे का कार्य एनसीआरटीसी और तहसील की संयुक्त टीम द्वारा किया जाएगा।
संयुक्त सर्वे में तय होगा वास्तव में कितनी जमीन लेंगे आपत्ति की प्रक्रिया के बाद अब जमीन की मांग करने वाली एजेंसी एनसीआरटीसी और तहसील की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर भूमि की अंतिम पैमाइश करेगी। देखा जाएगा कि मौके पर वास्तव में कितनी जमीन उपलब्ध है। एनसीआरटीसी को वास्तव में कितनी जमीन चाहिए। जमीन का क्षेत्रफल इस सर्वे में कम ज्यादा भी किया जा सकता है। इस सर्वे के बाद ही जिला प्रशासन भूमि अधिग्रहण की अंतिम घोषणा करते हुए धारा 19 के तहत गजट नोटिफिकेशन जारी करेगा।
जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि भैसाली बस अड्डे के लिए अड्डे मोदीपुरम और भूडबराल में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। जल्द यह प्रक्रिया पूरी करके बस अड्डों का निर्माण शुरू कराया जाएगा । अव भूमि का संयुक्त सर्वे होना है। जिसे जल्द कराया जाएगा।