Sunday, September 8

सोने की तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, बांग्लादेश से लाया गया 32 किलो सोना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

नागपुर 16 अक्टूबर। देश के राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोने की तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. डीआरआई ने सड़क मार्ग और ट्रेन मार्ग के माध्यम से की जा रही सोने की तस्करी वाले गैंग पर पर छापेमारी की है. डीआरआई ने विदेशी मूल के सोने की तस्करी में शामिल एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. डीआरआई ने छापेमारी कर लगभग 32 किलोग्राम (31.7 KG) वजन की भारी मात्रा में तस्करी का सोना बरामद किया है. इस सोने कीमत लगभग 19 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नागपुर में टीम ने दो कार सवार युवकों को उस समय पकड़ लिया. जब वे कोलकाता से आने वाली ट्रेन से नागपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे थे. डीआरआई ने छापेमारी कर उनके पास से 8.5 किलो विदेशी मार्का सोना बरामद किया. उनसे पूछताछ से तस्करी के सोने के दो रिसीवरों की भी पहचान की गई और उन्हें पकड़ लिया गया.

वहीं, दूसरी ओर सड़क पर 3 घंटे के पीछा और जंगल के अंदर तलाशी अभियान के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से वाराणसी टीम ने दो आरोपियों और कार को उस समय पकड़ने में कामयाब रही. जब वे यूपी में सफर कर रहे थे. दोनों व्यक्तियों के पास से और कार के हैंड ब्रेक के नीचे से लगभग 18.2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया.
इस बीच मुंबई की टीम शहर की सड़कों पर 5 आरोपियों का पता लगाने में कामयाब रही. जब वे सोना लेकर वाराणसी से ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. उनके पास से 4.9 किलोग्राम सोना बरामद किया गया.

यह सिंडिकेट बांग्लादेश की सीमाओं के माध्यम से भारत में लाए गए सोने की तस्करी करता था. इसे मुंबई, नागपुर, वाराणसी आदि में भेज दिया जाता था. सोने की तस्करी मामले में डीआरआई ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी 11 आरोपी सोने की तस्करी सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं.

Share.

About Author

Leave A Reply