Saturday, July 27

भाजपा 4 केन्द्रीय मंत्रियों समेत 18 सांसदों को लड़ा रही चुनाव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

नई दिल्ली 10 अक्टूबर। पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 7 से 30 नवंबर के बीच चुनाव होंगे और 3 दिसंबर को पता चल जाएगा कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बन रही है. निर्वाचन आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर, 2023) को चुनावी राज्यों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही, भारतीय जनता पार्टी ने भी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. मध्य प्रदेश के लिए चौथी और छत्तीसगढ़ के लिए दूसरी लिस्ट जारी की गई है. हालांकि, राजस्थान में बीजेपी की अब तक पहली ही लिस्ट आई है. राजस्‍थान में भी पार्टी ने एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह सांसदों को विधायकी का चुनाव लड़वाने का फैसला किया है. तीनों राज्यों में 4 केंद्रीय मंत्रियों समेत 18 सांसदों को मैदान में उतारकर बीजेपी ने मुकाबला कड़ा कर दिया है.

2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इन तीनों ही राज्यों में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तो फिर भी बीजेपी ने कांग्रेस को कांटे की टक्कर दी, लेकिन छत्तीसगढ़ में तो बहुत ही बुरी हालत में भाजपा सिर्फ 15 सीटें ही जीत सकी थी. इन सब कारणों की वजह से इस बार पार्टी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है और सांसदों को मैदान में उतारकर यह प्रयोग करने जा रही है. एक बात देखने वाली यह भी है कि बीजेपी ने अब तक जिन-जिन सीटों के लिए सांसदों पर दांव लगाया है, उनमें से ज्यादातर वे सीटें शामिल हैं, जिन पर बीजेपी पिछले चुनाव में हार गई थी या फिर वो सीटें हैं, जहां बीजेपी की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. आइए अब जान लेते हैं कि बीजेपी ने किस सांसद को किस राज्‍य में कौन सी सीट से मैदान में उतारा है.

राजस्थान किस सांसद को कहां से उतारा
दिया कुमारी- विद्याधर नगर
भागीरथ चौधरी- किशनगढ़
किरोड़ी लाल मीणा- सवाई माधौपुर
देवी पटेल- संचोर
नरेंद्र कुमार- मंडावा
राज्यवर्धन राठौड़- झोटवारा
बाबा बालकनाथ- तिजारा

छत्तीसगढ़ किसे कहां से मिला टिकट
रेणुका सिंह- भरतपुर- सोनहत
गोमती साय- पत्थलगांव
अरुण साव- लोरमी
विजय बघेल- पाटन

मध्य प्रदेश किस सांसद को कहां से मिला टिकट
नरेंद्र सिंह तोमर- दिमनी
प्रह्लाद पटेल- नरसिंहपुर
फग्गन सिंह कुलस्ते- निवास
राकेश सिंह- जबलपुर पश्चिम
गणेश सिंह- सतना
रीति पाठक- सीधी
उदय प्रताप सिंह- गदवारा

Share.

About Author

Leave A Reply