मेरठ 05 जुलाई (प्र)। मेरठ मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है। मेडिकल अस्पताल में भर्ती कैंसर पीड़िता की बेटी की बाथरूम में नहाते समय एक अन्य तीमारदार ने वीडियो बना ली। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल किया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अमरोहा के एक गांव निवासी महिला को कैंसर है और 11 जून को उन्हें मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया था। महिला को वार्ड नंबर-11 में रखा गया। महिला की देखभाल के लिए उनकी बेटी साथ थी। 28 जून को कैंसर पीड़िता की बेटी के पास अनजान नंबर से कॉल आई और बताया व्हाट्सएप पर वीडियो भेजी है। यह वीडियो मेडिकल के बाथरूम में युवती के नहाने के दौरान की थी। किसी तीमारदार ने यह वीडियो चोरी छिपे बनाई थी।
आरोपी ने इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती पर अनैतिक कार्य के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर की जांच की तो पता चला कि आरोपी का नाम मेहताब निवासी मुजफ्फरनगर है। उसको गिरफ्तार कर लिया। उधर, मेडिकल के वार्ड में भर्ती 13 साल की बच्ची के साथ दूसरे मरीज के तीमारदार ने कुछ दिन पहले दुष्कर्म किया था।
आरोपी मेहताब निवासी गांव तावली, शाहपुर मुजफ्फरनगर को मेडिकल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पत्नी को टीबी है और मेडिकल में भर्ती कराया था। इसी दौरान मेहताब ने युवती का नहाते समय मेडिकल के बाथरूम में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। पुलिस ने आरोपी से उसका मोबाइल बरामद किया है, जिसमें वीडियो बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ की जिसमें जुर्म कबूल किया है। आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।
मेडिकल अस्पताल एसआईसी डॉ. धीरज राज का कहना है कि मामले की जांच को चिकित्सकों की टीम फीमेल सर्जरी वार्ड में गई थी। पुलिस जांच कर रही है। शिकायत मिली थी महिला मरीज को मेडिकल में भर्ती कराया गया था भर्ती, बेटी देखभाल के लिए साथ आई थी। आरोपी ने नहाते हुए वीडियो बनाई, इसके बाद पीड़िता को फोन पर भी भेजी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मेडिकल में कैंसर पीड़िता के बेटी उनकी देखभाल को साथ में थी। इसी दौरान युवती की नहाते समय किसी अन्य तीमारदार ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और धमकाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।