मेरठ 05 जुलाई (प्र)। पुलिस लाइन में आयोजित तीन दिवसीय अंतर जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2025 का शुक्रवार को समापन हो गया। एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने विजेता पुलिस अधिकारियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में मेरठ जोन के जनपद मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, शामली, हापुड़ व मुजफ्फरनगर से आए 39 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
विधि विज्ञान लिखित प्रतियोगिता में मेरठ के दारोगा अनुराग सिंह प्रथम और महकार हुसैन द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं, मेडिकोलीगल में बुलंदशहर के दारोगा शारिक बेग एवं गाजियाबाद के सुरेंद्र सिंह संयुक्त रूप से प्रथम रहे। मुजफ्फरनगर के दीपक द्वितीय रहे। फिंगर प्रिंट में गाजियाबाद के दारोगा सुरेंद्र सिंह प्रथम और बागपत के निकलेश रस्तोगी व हापुड़ के इंस्पेक्टर मोहन सिंह संयुक्त रूप से द्वितीय रहे।
अपराध विवेचना में मेरठ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार प्रथम और बुलंदशहर के दरोगा अंकुर व मेरठ के अनुराग सिंह संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर, फोटोग्राफी में सहारनपुर के दारोगा प्रेमपाल धामा पहले और बुलंदशहर के दारोगा शारिक बेग व शामली के प्रमोद कुमार संयुक्त रूप से दूसरे, पैकिंग लेबलिंग एवं फोरवर्डिंग में शामली के दारोगा प्रमोद कुमार व बुलंदशहर के इंस्पेक्टर संजीव कुमार संयुक्त रूप से प्रथम और गाजियाबाद के जितेंद्र बालियान व सहारनपुर के प्रेमपाल धामा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे।
घटनास्थल के निरीक्षण में मेरठ के मुख्य आरक्षी अवनीश कुमार प्रथम और गाजियाबाद के अवधेश कुमार द्वितीय, हुलिया बयान में शामली के आरक्षी सचिन कुमार प्रथम व सहारनपुर के आरक्षी रवि कुमार द्वितीय, व्यावसायिक फोटोग्राफी में हापुड़ के मुख्य आरक्षी विनय शर्मा व बुलंदशहर के मुख्य आरक्षी अंकित कुमार एवं गौतमबुद्धनगर के पवन गौतम संयुक्त रूप से प्रथम और बुलंदशहर के आरक्षी अंकुर चौधरी व मेरठ के पवन कुमार संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। ओवरआल प्रतियोगिता में मेरठ पहले और बुलंदशहर दूसरे स्थान पर रहा । समापन अवसर पर एसपी क्राइम अवनीश कुमार, यातायात एसपी राघवेंद्र मिश्र, एएसपी अंतरिक्ष जैन मौजूद रहे। प्रतियोगिता में एंकरिंग इंटरनेशनल कोच सुभाष पंचाल ने की।