Friday, November 22

ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी यात्रियों से भरी बस, 12 लोगों की मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

गुना 28 दिसंबर। मध्य प्रदेश के गुना जिले में यात्रियों से भरी बस में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। इस आग में कई लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही थी। अब खबर मिली है कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई 15 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए है। यह हादसा दुहाई मंदिर के पास हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

जिला अस्पताल गुना के सीएचएमओ डॉ. एस भोला के हवाले से बताया कि दुर्घटनास्थल से लोगों को जिला अस्पताल में लाया गया था। बाकी को मामूली चोटें आई हैं। उनकी हालात स्थिर है। बताया जाता है कि डंपर से बस की टक्कर हुई थी, जिसके बाद बस में आग लग गई और यात्री जलने लगे। बस गुना से आरोन जा रही थी। पुलिस ने बताया कि रात करीब नौ बजे जब दुर्घटना हुई, रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 लोग आग से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी के अनुसार, इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बस में आग लगने से हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाएं दोबारा न हों।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के समुचित उपचार की व्‍यवस्‍था करने के भी निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
एसपी ने कहा कि घटना के समय बस में लगभग 30 यात्री सवार थे और उनमें से चार किसी तरह बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे और घर चले गए.

Share.

About Author

Leave A Reply