Wednesday, January 15

बस यात्रियों को दिल्ली के लिए छह और लखनऊ के लिए 47 रुपये अधिक देने होंगे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 जुलाई (प्र)। कांवड़ यात्रा के दौरान रोडवेज बसों के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा। भैंसाली बस डिपो बंद कर बसों का संचालन सोहराब गेट डिपो अधिक देना पड़ेगा। से किया जाएगा। यहां से यात्री दिल्ली, हरिद्वार और लखनऊ रूट की बसें पकड़ सकेंगे। दिल्ली, नोएडा जाने वाली बसों को किठौर और हापुड़ से संचालित किया जाएगा। किराए में क्रमशः छह और आठ रुपये की वृद्धि होगी। वहीं, लखनऊ जाने वाली बस 484 किलोमीटर दूरी तय करती है, जिसका किराया 725 रुपये है। वाया बिजनौर जाने पर किराया 47 और वाया बुलंदशहर 89 रुपये सोहराब गेट बस अड्डे से हरिद्वार जाने वाली बसें बिजनौर और नजीबाबाद होते हुए चलेंगी। ऐसे में तय दूरी 155 से बढ़कर 181 किमी हो जाएगी। किराये में सात रुपये की वृद्धि होगी। केंद्र प्रभारी आसिफ ने बताया कि रूट डायवर्जन के दौरान बस अड्डे से छह सौ से अधिक बसों का संचालन होगा। ये बाहर से आने वाली बसों के अतिरिक्त हैं।

मेरठ से जाने वाली बसों का तुलनात्मक किराया
पहले किराया    वाया बिजनौर    वाया बुलंदशहर
स्थल     पूर्व किराया    परिवर्तित किराया    परिवर्तित किराया
बरेली     349 396 445
लखनऊ  725 772 814
गोरखपुर  1145 1168 1248

मेरठ से वाया विजनौर, नजीवावाद जाने वाली वसों का किराया
स्थान   पूर्व किराया  परिवर्तित किराया
मुरादाबाद  198 246
हरिद्वार 259 266
देहरादून 307 368
रुद्रपुर 333 371
हल्द्वानी 382 419
टनकपुर 500 562

दिल्ली के लिए वाया किठौर, हापुड़ होकर जाएंगी बसें
स्थान पूर्व किराया परिवर्तित किराया
दिल्ली 154 162
नोएडा 122 130

 

Share.

About Author

Leave A Reply