Friday, August 29

तीन दिन से सिर्फ दो घंटे की बिजली से कारोबार चौपट, वैली बाजार के व्यापारियों ने दिया धरना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 अगस्त (प्र)। सब्र आखिर कब तक? क्या हम वोट देकर सरकार इसलिए चुनते हैं कि हमें सब रखने का पाठ पढ़ाया जाए। हम टैक्स दें, बिल भरें और बदले में मिले फर्जी आश्वासन … सुन लो इंजीनियर साहब, अब बिजली मत दो। वैली बाजार के हम सभी 215 व्यापारी दरी बिछाकर सड़क घेर रहे हैं, देखना है कि आप जीतते हैं कि हम आप लोगों की वजह से हम लोगों का व्यापार चौपट हो रहा। फोन पर कुछ ऐसा कहते हुए शुक्रवार को व्यापारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आगाह किया और धरने पर बैठ गए। व्यापारियों के सड़क पर बैठते ही आवागमन अवरुद्ध हो गया। राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। दो घंटे तक व्यापारी धरने पर बैठे रहे। मौके पर अधिशासी अभियंता और अन्य अधिकारियों के सुचारु बिजली आपूर्ति के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।

वैली बाजार व्यापार संघ के महामंत्री रोहित शर्मा ने बताया कि पिछले तीन दिन से लगातार दिन में केवल दो घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। गुरुवार को लगातार बिजली कट से इन्वर्टर भी बंद हो गए। जो बाजार रात साढ़े नौ बजे बंद होता है, उसे साढ़े छह बजे बंद करना पड़ा। बताया कि थोक बाजार होने के कारण यहां दूर-दूर से व्यापारी आते हैं। बिजली न होने से व्यापार ठप हो रहा है। शुक्रवार को भी जब दुकानें खुलीं तो बाजार में बिजली नहीं थी। गर्मी में लगातार बिजली कटौती से दुकानदारों का पारा गर्म हो गया। व्यापारियों ने सड़क पर दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। दोनों ओर जाम लग गया। मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में बिजली आपूर्ति में व्यवधान शताब्दीनगर से आने वाली 33 केवी लाइन में फाल्ट होने के कारण हुआ था। बताया कि सोमवार तक पत्थरवालान फीडर का विभक्तीकरण पूरा हो जाएगा ।जिससे बिजली आपूर्ति सुदृढ़ हो जाएगी।

वैली बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष वसीम, सनी कंसल, विकास शर्मा, मयंक गोयल, राजकुमार, सुधांशु रस्तोगी, प्रियांक कालरा, मनीष सिंघल मौजूद रहे।

शास्त्रीनगर में चार घंटे बाधित रहेगी बिजली
रंगोली बिजली उपकेंद्र से जुड़े शास्त्रीनगर के कई सेक्टरों में शनिवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यहां पुराने जर्जर खंभों को बदलने का काम होगा। शास्त्रीनगर एक से तीन, सात से 13 सेक्टर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply