Thursday, November 21

ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाकर बीमा कंपनी के 26 लाख रुपये हड़पे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 नवंबर (प्र)। मेरठ में 9 साल पहले ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाकर बीमा कंपनी से 26 लाख रुपये हड़प लिए गए थे। बीमा कंपनी को फर्जी फाइनल रिपोर्ट और कोर्ट के आदेश की प्रति देकर ये जालसाजी की गई थी। जांच में पूरा मामला पकड़ में आने पर बीमा कंपनी के अधिकारियों की तरफ से कोर्ट के आदेश पर ट्रक मालिक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर (रिस्क एंड कंट्रोल यूनिट) ने कोर्ट में प्रार्थना दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था- गुरुग्राम के सेक्टर-14 निवासी रियाजुल फिलहाल मुंडाली थाना क्षेत्र के राछौती गांव में रहता है। 25 जून 2015 को उसने 12 टायरा ट्रक खरीदा। रिलायंस जनरल से उसका इंश्योरेंस कराया गया। 20 जुलाई 2015 को ट्रक चोरी होने की बात कहते हुए कोर्ट के आदेश पर भावनपुर थाने में एफआईआर कराई गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो मामला झूठा पाया गया। पुलिस ने झूठी सूचना देने पर रियाजुल के खिलाफ 182 की कार्रवाई भी की।

पुलिस ने कोर्ट में फर्जी मुकदमे की केस डायरी पेश कर दी लेकिन इसके बारे में इंश्योरेंस कंपनी को पता नहीं चला। रियाजुल ने फाइनल रिपोर्ट और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए तो उसका क्लेम 14 जून 2016 को क्लोज हो गया। रियाजुल ने इसके बाद वर्ष 2019 में मेरठ की स्थायी लोक अदालत में ट्रक चोरी का क्लेम दिलाने के लिए परिवाद दायर किया।

रियाजुल ने एफआईआर के साथ कूटरचित फाइनल रिपोर्ट और एसीजेएम कोर्ट-9 का आदेश दाखिल कर दिए। इनमें चोरी की घटना को सही बताया गया। जिसके बाद उसने कंपनी से 26 लाख रुपये का इंश्योरेंस का चेक अपने खाते में जमा करने रकम ले ली।

कंपनी को रियाजुल के इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो उन्होंने कोर्ट की शरण ली। इंश्योरेंस कंपनी की तरफ पक्ष रखा गया कि रियाजुल कई अपराध कर चुका है। वह अपनी संपत्तियों को बेचकर फरार हो सकता है। जिसके बाद मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सिविल लाइन थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply