Thursday, November 21

जाम से मुक्ति के लिए मंडप संचालक संग एसपी ट्रैफिक की बैठक का आयोजन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 11 नवंबर (प्र)। आज पुलिस लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र मिश्रा द्वारा मंडप स्वामियों के साथ शादी के साय के दौरान सड़कों पर जाम से मुक्ति पाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया ।
मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा कि शादी के सीजन के दौरान सड़क पर जाम लगने के चार मुख्य कारण होते हैं। अव्यवस्थित चढ़त ,आजकल चढ़त कच्चे में ना चलकर काली रोड पर चलती है तथा उसके साथ चलने वाली लाइट जिसमें पहिए लगे होते हैं, जिस कारण सड़क पर यातायात बाधित होता है ।

सड़क पर बारातियों द्वारा की जाने वाली आतिशबाजी, सड़क के बीचो-बीच स्काई शॉट रखकर सौ से डेढ़ सौ पटाखे के शॉट छोड़े जाते हैं जिस कारण बहुत देर तक यातायात बाधित रहता है और साथ ही स्काई शॉट का डिब्बा अगर गलत दिशा में चलने लगे तो आग लगने का खतरा भी लगातार बना रहता है। मंडप में देर रात तक बजने वाले डीजे से लोग देर तक परिसर में रुकते हैं जिस कारण अवस्था फैलती है और जाम लगने का कारण बनती है।

मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने नो एंट्री रात्रि 10 बजे के स्थान पर रात्रि 12 बजे तक करने का सुझाव दिया। पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र मिश्रा ने कहा कि सभी मंडप स्वामी अपने गार्ड को प्रशिक्षण दें कि वह मंडप के बाहर गाड़ी व्यवस्थित तरीके से लगाए, मंडप परिसर के मुख्य द्वार तथा दूर तक कैमरे लगे हो ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पर दोषी व्यक्ति को सजा दी जा सके । इस मौके पर मेरठ मंडप संगठन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीकृष्णा, सतीश मांगा ,अपार मेहरा, विपुल त्यागी, बृजभूषण गर्ग सहित बड़ी संख्या में मंडप स्वामी मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply