Monday, December 23

शराबियों के खिलाफ चलाया अभियान, 150 से ज्यादा लोग पकड़े

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ/मोदीपुरम/कंकरखेड़ा, 12 अगस्त (प्र)। एसएसपी के आदेश पर गत शाम शहरभर में शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान खुलेआम शराब पीने वाले करीब 150 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में खुलेआम सड़क पर और गाड़ियों में शराब पीते हुए पकड़ा। थाने ले जाकर सभी आरोपियों का पुलिस अधिनियम की धारा-34 के तहत चालान कर दिया गया।

गत शनिवार रात आठ बजे से लेकर 10 बजे तक यह अभियान चलाया गया। टीपीनगर क्षेत्र में थाने के बराबर में, मेवला रेलवे फाटक, ट्रांसपोर्ट नगर, रोहटा रोड पर अभियान चलाया। इस दौरान 30 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। लालकुर्ती क्षेत्र में थाना प्रभारी इंदू वर्मा ने इंडाना बार के पास अभियान चलाया। आसपास कई वाहनों को चेक किया गया। यहां 25 लोगों का चालान किया गया। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दिल्ली रोड, बिजली बंबा बाईपास आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर 22 लोगों को पकड़ा गया।

पल्लवपुरम में फेज दो, फेज एक, रुड़की रोड मिलन मॉल मॉडल शॉप, डिवाइडर रोड सर्विस रोड आदि पर शराब पीने वाले 18 लोगों को पुलिस पकड़कर थाने ले आई। कंकरखेड़ा में शिव चौक, हाईवे के पास, दायमपुर, शोभापुर पुलिस चौकी के मामले 10 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा देहली गेट क्षेत्र में 24, कोतवाली में 15, लोहियानगर में 13 लोगों को पकड़ा गया। अन्य थाना क्षेत्र में भी ऐसे लोग दबोचे गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सभी थानों में अभियान चलाकर कई लोगों को पकड़ा गया। सभी का पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान कर दिया गया। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

शाम होते ही शराब की दुकानों के पास खूब छलकते हैं जाम
शहर में शराब की दुकानों के पास शाम होते ही सड़क पर जाम छलकने लगते हैं। कुछ लोग अपनी कार में बैठकर तो कुछ कार की छत पर बोतल रख शराब पीते हैं। इन क्षेत्रों से आम लोगों का निकलना भी दूभर हो जाता है।

Share.

About Author

Leave A Reply