मेरठ 13 जून (प्र)। अवैध डेरियों के गोबर से नाले-नालियां अट रही हैं। इसे लेकर गुरुवार को प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह ने उत्तम नगर, ज्वाला नगर में छापामारी की। कुल पांच डेरियां आवासीय भवन में चलती मिलीं। प्रत्येक डेरी के खिलाफ एक-एक लाख रुपये का जुर्माना नोटिस जारी किया गया। उत्तम नगर में सुमन के मकान में संचालित डेरी में 35 भैंस मिलीं। करीब 100 मीटर दूर धर्मपाल गिरी की डेरी में तीन भैंस और चार गोवंशी मिलें।
सबमर्सिबल पंप चलाकर नाली में गोबर बहाया जा रहा था । यहीं पर देवेंद्र गिरी की डेरी में भी बड़ी संख्या में भैंस बंधी मिलीं। ज्वालानगर में ओमवीर की डेरी में 35 भैंस मिलीं।
नाली में गोबर बहता पाया गया। पास में ही राजू गिरी की डेरी में पांच भैंस मिलीं। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने डेरी संचालकों से तत्काल डेरियों को शहर से बाहर ले जाने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक डेरी पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है। जुर्माना नोटिस भेजा जा रहा है।
डेढ़ हजार से ज्यादा डेरियां
शहर में डेढ़ हजार से ज्यादा डेरी हैं, जो अवैध तरीके से आवासीय भवनों में संचालित हैं। इन डेरियों के गोबर से नाले-नालियां चोक हो रही हैं, जो शहर को स्वच्छ बनाने में सबसे बड़ी बाधा है। कहीं-कहीं तो गोबर भी सड़क किनारे डंप किया जा रहा है। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी।