Saturday, September 7

रोडवेज बस में जा घुसी कार, अस्थियां विसर्जन कर लौट रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 जून (प्र)। छह माह की बेटी को सीने से चिपकाए हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन कर लौट रही आकांक्षा ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि रास्ते में मौत उसका इंतजार कर रही है। पति की मौत के बाद कुछ ही देर में उसके सिर से पिता व चचिया ससुर की ममता का भी साया उठ जाएगा। पति की मौत के बाद आंखों के आंसू सूखे भी नहीं थे कि पिता व चचिया ससुर की मौत ने उसको फिर गम के गहरे सागर में धकेल दिया।

वलीदपुर गांव के समीप हाईवे पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस में जा घुसी। तेज रफ्तार कार हरिद्वार की ओर से आ रही थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। तेज धमका हुआ है और अगले ही पल मौत का मंजर सामने थे। हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर मोदीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल पहुंची। रास्ते में दो लोगों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार दिल्ली के भजनपुरा निवासी आकांक्षा के पति प्रिंस गुप्ता की मौत हो गई थी। शुक्रवार को आकांक्षा अपने पिता राकेश गुप्ता, चचिया ससुर दीपक गुप्ता, अपनी छह माह की बच्ची आरवी के साथ लोनी निवासी चालक फिरोज उर्फ चंदन की हुंडई एक्स्ट्रा कार में सवार होकर पति की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार गई थी। वापस लौटने के दौरान हाईवे पर वलीदपुर गांव के सामने कार पीछे से एक रोडवेज बस में घुस गई।

दरअसल, रोडवेज बस में पंक्चर हो गया था। जिस कारण चालक हाईवे पर बस को खड़ा करके टायर बदल रहा था। हादसे के दौरान तेज आवाज आने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण कार सवार लोग अंदर फंस गए। पुलिस ने किसी तरह सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। एंबुलेंस की सहायता से पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मोदीपुरम स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही महिला आकांक्षा के पिता राकेश गुप्ता व चचेरा ससुर दीपक गुप्ता ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल आकांक्षा, कार का चालक दिल्ली निवासी फिरोज उर्फ चंदन का चिकित्सकों ने उपचार किया। जबकि, छह माह की बच्ची आरवी पूरी तरह सुरक्षित रही। पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी भेज दिया।

Share.

About Author

Leave A Reply