Friday, November 22

डिफेंस कॉलोनी में स्पोर्ट्स कारोबारी के घर 70 लाख की चोरी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 जून (प्र)। मेरठ के डिफेंस कॉलोनी में स्पोर्ट्स कारोबारी के यहां 70 लाख के गहने और कैश चोरी हुए हैं। परिवार बाहर गया था। पीछे से चोर ने घर में जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित कारोबारी ने नेपाली नौकर पर चोरी का शक जताया है।

गंगानगर क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में स्पोर्ट्स कारोवारी अनिल महाजन के घर से नेपाल निवासी नौकर 70 लाख रुपये के गहने चोरी करके ले गया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नेपाल बॉर्डर तक उसके फोटो भिजवा दिए हैं। रात में ही टीम नेपाल रवाना हो गई है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक जाते हुए नजर आ रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर रही है।

गंगानगर की डिफेंस कॉलोनी निवासी अनिल महाजन की मोहकमपुर में स्पोर्ट्स कंपनी है। परिवार में पत्नी मंजू, पुत्र अर्पण, पुत्रवधू चांदनी और पौत्री अभ्याना हैं। शुक्रवार सुबह अनिल अपनी पत्नी मंजू के साथ दिल्ली में किसी रिश्तेदार को देखने चले गए थे। अर्पण फैक्टरी में चले गए थे। उनकी पत्नी चांदनी अभ्याना को लेकर पहले ही मायके चली गई थी। रात 11 बजे अनिल महाजन वापस आए तो घर का सामान इधर-उधर पड़ा मिला। शक होने पर कमरा खोला तो देखा कि बेड पर गहनों के खाली डिब्बे पड़े हैं। उसके बाद उन्होंने रात साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने आसपास के कैमरे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि नेपाल निवासी सम्राट उर्फ मिलन गहने चोरी करके ले गया है। अनिल महाजन ने 27 अप्रैल को ही उसे नौकरी पर रखा था। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला मोक पर पहुंचा और मामल की जानकारी की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले
लगातार नेपाली नौकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। 2022 में कमला नगर में बिल्डर प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी की बेटी की शादी से पहले नेपाली नौकरी उनकी कोठी से करोड़ों रुपये का सामान चोरी करके भाग गए। सराफा बाजार से भी आए दिन गहने चोरी के मामले सामने आते रहते हैं।

एसपी राघवेंद्र कुमार मिश्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में भी दो युवक जाते दिख रहे हैं। नेपाल बॉर्डर के लिए रात में ही टीम रवानाकर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply