Tuesday, September 17

स्कूल में बंदूक ले जाना पड़ा भारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक निलंबित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

अलीगढ़, 07 नवंबर। अलीगढ़ के विकासखंड लोधा के संविलियन विद्यालय हयातपुर बिझैरा में लाइसेंसी बंदूक लाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्वेंद्र कुमार शर्मा और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया। शिक्षामित्र को दूसरे विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया। बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने यह कार्रवाई खंड शिक्षाधिकारी की जांच आख्या पर की है। 4 नवंबर को प्रभारी प्रधानाध्यपक और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुर्गेश ने खंड शिक्षाधिकारी से शिक्षामित्र कुलदीप कुमार के व्यवहार से की शिकायत की थी। वह विद्यालय में राजनीतिक चर्चाएं करता है। विद्यालय की भ्रामक जानकारी देकर प्रधान और पंचायत सहायक से विद्यालय की चाहरदीवारी का निर्माण रुकवा दिया। शिक्षामित्र के व्यवहार के कारण अभिभावकों में अरुचि पैदा हो गई और विद्यालय की प्रतिष्ठा गिर गई है। इसके बाद ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्वेंद्र शर्मा द्वारा बंदूक ले जाने की शिकायत की। इसके बाद अधिकारियों ने विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
ग्राम प्रधान और अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में बंदूक लाने पर नाराजगी जताई और कार्रवाई की मांग की। शिक्षामित्र से विद्यालय में तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है। खंड शिक्षाधिकारी ने दोनों शिक्षकों को निलंबित और शिक्षामित्र को स्थानांतरित करने की संस्तुति की। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्वेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि उन्हें लगातार धमकी मिल रही थी। वह शहर जा रहे थे, इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक लाए थे।

Share.

About Author

Leave A Reply