मेरठ 09 अगस्त (प्र)। नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट घर ले जाने पर महिला अभ्यर्थी के खिलाफ परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। सात माह बाद एमआइटी के केंद्र व्यवस्थापक की तरफ से दी गई तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। हालांकि उक्त परीक्षा निरस्त हो चुकी है।
इसी वर्ष 16 और 17 फरवरी को आयोजित की गई पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के जनपद में 35 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 76 हजार 32 अभ्यर्थी शामिल हुए। एमआइटी कालेज परतापुर में जंगेठी रजपुरा निवासी अंतिम पुत्री यशपाल ने भी महिला कांस्टेबल की परीक्षा दी थी। एमआइटी के केंद्र व्यवस्थापक डा. हिमांशु शर्मा ने बताया कि अंतिम अपने साथ एक ओएमआर शीट ले गई थी, जो परीक्षा केंद्र पर जमा होनी थी। रिकार्ड में शीट गायब होने पुलिस भर्ती बोर्ड ने कालेज से जवाब मांगा था। उन्होंने छात्रा के बारे में जानकारी दी। साथ ही परीक्षा के नोडल अफसर एसपी यातायात को भी जानकारी दी। सभी के हस्तक्षेप के बाद अभ्यर्थी के परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
इंस्पेक्टर जयकरण ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि परीक्षा पेपर आउट होने के बाद भर्ती को निरस्त कर दिया गया था। एसटीएफ ने गिरोह के सरगना राजीव नयन मिश्रा समेत सभी आरोपितों को पकड़ लिया था । कुछ आरोपितों की जमानत हो चुकी है। उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 14ए के तहत उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।