Tuesday, October 28

लैब असिस्टेंट समेत दो पर नौकरी के नाम लाखों की ठगी का मुकदमा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 अक्टूबर (प्र)। एलएलआरएम कॉलेज के फॉर्मसी विभाग में लैब टेक्नीशियन द्वारा अपने एक साथी के साथ मिलकर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही, आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर मेडिकल कॉलेज पर पंकज शर्मा पुत्र राजवीर सिंह ने सोमवार की देर रात बुनियाद खान पुत्र इकबाल खान निवासी हुसैन कालोनी, थाना लोहिया नगर तथा उसके सहयोगी हरीश कुमार पाल पुत्र पूरन सिंह निवासी खटीकपुरा, फाजलपुर, थाना कंकरखेड़ा को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

पंकज शर्मा ने मुकदमे में बताया कि एलएलआरएम के फॉर्मेसी विभाग में लैब टेक्नीशियन बुनियाद खान ने अपने साथी हरीश कुमार पाल तथा अन्य के साथ मिलकर बेरोजगार शिक्षित युवाओं को सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहा है। इस ठगी में उसके साथ अस्पताल के कुछ कर्मचारी तथा हरियाणा और दिल्ली तक के लोग शामिल हैं। आरोपी मेडिकल हॉस्पिटल व पुलिस विभाग में शिक्षित बेरोजगारों को सरकारी नौकरी के सब्जबाग दिखाते हैं।

मेडिकल थाना पुलिस को पंकज शर्मा ने नौ पीड़ितों की लिस्ट सौंपी हैं। इस लिस्ट में लगभग 31 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया चुका है। शिक्षित बेरोजगार युवाओं से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये नगद, आरटीजीएस ऑनलाइन आदि माध्यम से लिए गए हैं। हरीश कुमार पाल पहले मेडिकल कालेज में ठेकेदारी करता था। इस दौरान ही वह बुनियाद खान के संपर्क में आया था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित पंकज शर्मा की तहरीर पर बुनियाद खान और उसके साथी हरीश कुमार पाल के खिलाफ मेडिकल थाने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बुनियाद खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।

गिरोह का शिकार बने लोग
प्रदीप कुमार, जयभीमनगर, 3 लाख रुपये।
पंकज शर्मा, खटीकपुरा, फाजलपुर, 15 लाख रुपये।
शिवकुमार, औरंगशाहपुर डिग्गी, 2 लाख रुपये।
अंजली शर्मा, जागृति विहार, 5 लाख रुपये।
रामकुमार शाह, मेडिकल कैम्पस, 3 लाख रुपये।
शकुंतला शर्मा, जागृति विहार, 50 हजार रुपये।
शाहदाब, ग्राम किठौर, 3 लाख रुपये।
अनीत कुमार, 1 लाख रुपये।
सोनपाल सिंह, कसेरूखेड़ा, 59 हजार रुपये।

Share.

About Author

Leave A Reply