Friday, July 4

पूर्व एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल के मेडिकल कॉलेज सहित घर पर सीबीआई की रेड, 12 घंटे तक रिकार्ड खंगाला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 जुलाई (प्र)। मेरठ में भाजपा नेत्री और पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के खरखौदा स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई ने छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने डॉ. सरोजनी के मेरठ में बने मेडिकल कॉलेज में रेड डाली। वहीं टीम एमएलसी के बेगमबाग स्थित आवास पर भी छापेमारी करने गई। टीम डॉ. सरोजनी उनके करीबी डॉक्टरों से भी पूछताछ करती रही। रात 12 बजे टीम रिकार्ड जुटाकर वापस लौटी।

चर्चा है कि डॉ. सरोजनी के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों के आबंटन को लेकर कोई शिकायत मिली थी। इसके बाद यह रेड पड़ी है। शिकायत मिली थी कि पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में मानक के मुताबिक फैकल्टी नहीं हैं। साथ ही छात्रों का पंजीयन और उनकी पढ़ाई भी मानकों को पूरा नहीं कर रही है। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भर्ती और ओपीडी में भी फर्जीवाड़े की शिकायत एनएमसी की टीम को मिली थी। एनएमसी की रिपोर्ट और लखनऊ में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के नाम पर घूसखोरी करने वाले तीन डॉक्टरों समेत छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को सीबीआई ने प्रदेश में कई स्थानों पर छापे की कार्रवाई की है। छात्रों के रजिस्ट्रेशन और उनकी पढ़ाई में भी अव्यवस्थाओं की शिकायत भी है। देर रात लगभग 12 बजे टीम जांच पड़ताल कर मेडिकल कॉलेज से जुड़ी फाइल अपने कब्जे में लेकर और साक्ष्य जुटा कर लौट गई।पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में फर्जीवाड़ा होने की जानकारी मिलने पर सीबीआई ने छानबीन की है। मेडिकल कॉलेज में मानकों के मुताबिक फैकल्टी को नहीं रखा गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार को भी एनएमसी की टीम एनसीआर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए पहुंची थी। टीम ने सोमवार को दोपहर में काफी देर तक कॉलेज में फाइलें चौक की हैं और रिकार्ड खंगाले। मंगलवार को सीबीआई टीम ने रेड डाली।

मोबाइल कब्जे में लेकर रिकॉर्ड खंगाले
सीबीआई टीम ने रात साढ़े आठ बजे डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के खरखौदा स्थित मेडिकल कॉलेज के अलावा बेगमपुल के पास जवाहर क्वाटर्स स्थित आवास पर छापा मारा। टीम ने आवास पर पहुंचकर डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, उनके पति डॉ. ओपी अग्रवाल, बेटी शिवानी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। टीम ने मेडिकल कॉलेज से संबंधित तमाम पत्रावली भी कब्जे में ले ली। सभी फाइलें चेक की और रिकॉर्ड खंगाले। टीम ने डॉक्टरों और स्टॉफ से भी पूछताछ की। रात करीब 12 बजे तक छापे की कार्रवाई चली। पूर्व एमएलसी व भाजपा नेत्री सरोजिनी अग्रवाल के घर जिस टीम ने छापा मारा, उसमें एक महिला अफसर समेत कुल 6 लोग मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान पूरी गोपनीयता बरती गई।

सपा से पहली बार एमएलसी बनीं थी डॉ.सरोजनी
डा.सरोजनी अग्रवाल मेरठ की राजनीति में बड़ा नाम हैं। वे जिला पंचायत की अध्यक्ष रहीं। सपा में मुलायम सिंह यादव और आजम खां की खास होने के कारण एमएलसी बनीं। बाद में भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा से भी एमएलसी बनीं। उनकी बेटी डा.हिमानी अग्रवाल राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि एनसीआर मेडिकल कॉलेज में एमसीआई की टीम एक दिन पहले आई थी। मंगलवार को भी कोई जांच टीम पहुंची थी। फिलहाल पुलिस से कोई सहयोग नहीं लिया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply