Saturday, July 12

नेचर इंडेक्स रैंकिंग में सीसीएसयू 204वें स्थान पर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 मार्च (प्र)। पिछले 12 महीनों के शोध कार्यों के आधार पर जारी नेचर इंडेक्स रैंकिंग- 2025 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय देश में एकेडमिक क्षेत्र में 204वें स्थान पर है। हालांकि ओवरआल सीसीएसयू को 296वां स्थान मिला है। एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 के बीच किए गए शोध कार्यों के प्रदर्शित जर्नल के आधार पर लिए गए डाटा में इस रैंकिंग में देश के 389 उच्च शिक्षा संस्थानों को रैंकिंग में शामिल किया गया है। वैश्विक स्तर पर सीसीएसयू को ओवरआल 7,469वीं रैंक और एकेडमिक स्तर पर 3,320वीं रैंक मिली है। वहीं रिसर्च आउटपुट में सीसीएसयू को देश में 86वां स्थान और विश्व में 3,609वां स्थान मिला है।

सीसीएसयू की ओर से पिछले एक वर्ष में बायोलाजिकल साइंसेस पर प्रकाशित किया गया है। इसमें विश्वविद्यालय का शेयर 0.05 प्रतिशत है। लीडिंग रिसर्च टापिक के अंतर्गत मेडिकल माइक्रोबायोलाजी में सीसीएसयू का एक शोध प्रकाशित है, जिसमें विश्वविद्यालय का शेयर 0.05 प्रतिशत है। नेचर इंडेक्स की रैंकिंग में इंटरनेशनल कोलाबोरेशन शून्य है, जबकि देश के भीतर चार संस्थानों संग कोलोबोरेशन शामिल किया गया है। इंस्टीट्यूट आफ लाइफ साइंसेस के साथ कोलोबोरेशन में हुए शोध में कुल शेयर 0.60 प्रतिशत है। इसमें से सीसीएसयू का शेयर 0.05 प्रतिशत और आइएलएस का शेयर 0.55 प्रतिशत है। वहीं रीजनल सेंटर फार बायोटेक्नोलाजी के साथ कोलोबोरेशन में कुल शेयर 0.25 प्रतिशत है। इनमें सीसीएसयू का 0.05 प्रतिशत और आरसीबी का शेयर 0.2 प्रतिशत है। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंसेस के साथ कुल शेयर 0.15 प्रतिशत है। इनमें सीसीएसयू का शेयर 0.05 प्रतिशत और आइआइएस का 0.1 प्रतिशत । फार्माफेस के साथ भी कुल शेयर 0.15 प्रतिशत है। इसमें भी सीसीएसयू का 0.05 प्रतिशत और फार्माफेस का 0.1 प्रतिशत है।

145 नेचुरल साइंस व हेल्थ साइंस जर्नल्स से लेते हैं डाटा
स्प्रिंगर नेचर संस्था की ओर से रैंकिंग के लिए नेचर इंडेक्स डाटा विश्व के जाने-माने 145 नेचुरल साइंस और हेल्थ साइंस जर्नल्स से लिया जाता है। डाटा को विश्वभर के जाने-माने वैज्ञानिक एकत्र करते हैं। यह डाटा प्राथमिक तौर पर छपे रिसर्च आर्टिकल्स से लिए जाते हैं। डाटा निरंतर अपडेट होता है। इसमें पिछले 12 महीनों का ही शोध प्रकाशनों का डाटा लेते हैं। नेचर इंडेक्स की रैंकिंग में वही संस्थान शामिल किए जाते हैं, जिनके कम से कम एक शोध संबंधित 145 जर्नल में छपे हों। इसमें केवल प्राथमिक तौर पर छपे आर्टिकल्स को ही शामिल किया जाता है।

Share.

About Author

Leave A Reply