मेरठ 05 सितंबर (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने इस वर्ष की राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज की श्रेणी में विश्वविद्यालय ने 41वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि विश्वविद्यालयों की श्रेणी में इसे 151-200 रैंक बैंड में शामिल किया गया है।
एनआईआरएफ की सूची दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी की गई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 उच्च शिक्षा संस्थानों के विकास और गुणवत्ता सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और एनआईआरएफ देश के शैक्षणिक संस्थानों की प्रगति का अहम मानक बन चुका है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रति कुलपति प्रो. मृदुल गुप्ता, निदेशक शोध प्रो. बीरपाल सिंह और प्रो. अनिल मलिक उपस्थित रहे और उन्होंने एनआईआरएफ का प्रमाणपत्र प्राप्त किया। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि मान्यता के बाद यह लगातार बेहतर होती एनआईआरएफ रैंकिंग हमारे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह पूरी टीम के प्रयासों का नतीजा है।
प्रति कुलपति प्रो. मृदुल गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय आने वाले वर्षों में रैकिंग में और सुधार लाने का प्रयास करेगा। निदेशक शोध प्रो. बीरपाल सिंह ने विश्वविद्यालय के शोध और नवाचार के महत्व को रैंकिंग में योगदान का कारण बताया।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष सीसीएसयू पहली बार एनआईआरएफ रैकिंग में शामिल हुआ था और टॉप 100 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज में 51-100 रैंक बैंड में था। इस वर्ष की उपलब्धि इसे और आगे ले गई है, जो विश्वविद्यालय की लगातार प्रगति को दर्शाती है।