मेरठ 05 सितंबर (प्र)। शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्रवर्तन दल का गठन किया है। हर रोज सड़क पर दो घंटे अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त कर क्रेन से उठाकर ट्राली में भरकर थाने में जमा करा दिया जाए। दुकानदार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। अभियान में यातायात पुलिस के अलावा संबंधित थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को पहले दिन खैरनगर और छतरी पीर से घंटाघर होते हुए रेलवे रोड और यहां से मेट्रो प्लाजा तक का रूट रहेगा। शनिवार को फुटबाल चौक से बागपत रोड से टीम अतिक्रमण हटाएगी।
शहर की चौड़ी सड़कें भी अतिक्रमण की वजह से संकरी हो गई हैं। यातायात और नगर निगम की टीम द्वारा सड़क से अतिक्रमण हटाने के बाद देबारा से फिर दुकानदार सामान को सड़क पर रख लेते हैं। यही कारण है कि यातायात व्यवस्था में ज्यादा सुधार नहीं हो पा रहा है। अतिक्रमण को दोबारा से रोकने के लिए यातायात पुलिस प्रवर्तन दल का गठन किया है। दल में वे टीआइ, दो टीएसआइ पांच कांस्टेबल व 10 होमगार्ड रखे गए हैं। एक क्रेन और एक ट्रैक्टर-ट्राली भी दी गई हैं। दुकानों के बाहर सड़क पर रखा सामान जब्त कर क्रेन से ट्राली में भरकर थाने में जमा कर दिया जाएगा। चेतावनी देने के बाद भी फिर से सामान सड़क पर रखने वालों के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
टीआइ विनय कुमार ने बताया कि दिल्ली रोड को बेगमपुल से लेकर परतापुर इंटरचेंज तक अतिक्रमण मुक्त करने का यातायात पुलिस ने निर्णय लिया हैं, ताकि दिल्ली से शहर के अंदर प्रवेश करते समय लोगों को जाम से न जूझना पड़े। एक बार अभियान चलाकर दिल्ली रोड से अतिक्रमण हटाया जा चुका है। उसके बाद भी कुछ स्थानों पर अतिक्रमण फिर से कर लिया गया। इसी वजह से यातायात प्रवर्तन दल की टीम लगातार दिल्ली रोड पर भी अपना मूवमेंट रखेगी। दिल्ली रोड पर टूटी सड़कों को बनाने के लिए भी संबंधित विभाग को पत्राचार किया जा रहा है। ताकि टूटी सड़क की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो सके।
एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि यातायात प्रवर्तन दल संबंधित थाना पुलिस के साथ शहर के अलग- अलग मार्गों पर अभियान चलाएगा। दल को क्रेन और ट्रैक्टर-ट्राली की सुविधा दी गई है। ताकि सड़क पर रखे सामान को जब्त कर थाने में रखा जाए। चेतावनी देने के बाद भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।