मेरठ 06 अक्टूबर (प्र)। मेरठ की बेटी प्रीति पाल ने विश्व पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में रविवार को हुए टी-35 श्रेणी में 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता तो मेरठ से मुजफ्फरनगर तक परिवार में खुशियां छा गईं। विश्व पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में लगातार प्रीति ने दो पदक जीते हैं। विश्व पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में दो पदक जीतने का कारनामा करने वाली वह उत्तर प्रदेश की पहली खिलाड़ी हैं।
रविवार को मेरठ और मुजफ्फरनगर से उनका पूरा परिवार नई दिल्ली जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इवेंट देखने पहुंचा था। प्रीति के पदक जीतते ही परिजन खुशी से झूम उठे। प्रीति का इवेंट रविवार शाम कुछ देर से शुरू हुआ। प्रीति पाल ने 100 मीटर दौड़ 14.33 सेकेंड में दौड़ पूरी की और दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रीति की जीत पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के कोच गौरव त्यागी, अंतराष्ट्रीय पैरा एथलीट फातिमा और पैरा ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने बधाई दी है।
पैरा ओलंपिक खेलों में प्रीति पाल ने 100 मीटर और 200 मीटर दोनों इवेंट में कांस्य पदक जीते थे। ओलंपिक में उन्होंने 100 मीटर दौड़ में 14.21 सेकेंड में दौड़ पूरी की थी और तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
प्रीति की ऐतिहासिक सफलता के बाद मेरठ में गंगानगर स्थित आवास से लेकर पैतृक गांव मुजफ्फरनगर तक जश्न मनाया गया। गंगानगर में दादा ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इंतजार किया, वहीं गांव में परिवार के लोगों ने मिठाइयां बांटकर जीत की खुशी मनाई।
प्रीति पाल की उपलब्धियां
● पैरालंपिक 2024 में दोनों इवेंट में कांस्य पदक
● 2021 से लगातार नेशनल में स्वर्ण पदक
● बेंगलुरू में हुई ओपन नेशनल में 100 मीटर और 200 मीटर में स्वर्ण
● जापान में हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में दोनों इवेंट में कांस्य पदक
● खेलो इंडिया गेम्स में स्वर्ण पदक
● गोवा में हुए नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक
● पैरा एशियन गेम्स में चौथा स्थान