मेरठ 06 अक्टूबर (प्र)। इंटरनेट मीडिया पर आइ लव मोहम्मद के वीडियो- फोटो, बयानबाजी, आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग, फेसबुक लाइव कर उत्तेजक व भड़काऊ वक्तव्य जारी करने का सिलसिला बढ़ा है। टकराव व संघर्ष के वीडियो के साथ महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। इससे टकराव व तनाव के हालात बनते हैं। माहौल बिगड़ने का भी खतरा है। सांप्रदायिक, जातीय विद्वेष के बयान, पोस्ट भी खतरनाक बनते जा रहे हैं। ये मामले पुलिस के संज्ञान में तब आते हैं जब कोई शिकायत करता है। पुलिस साइबर सेल के जरिये ऐसे मामलों की जांच करती है। तब तक आपत्तिजनक पोस्ट व वीडियो का व्यापक क्षेत्र में प्रचार-प्रसार हो जाता है। ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई को पुलिस ने एलआइयू सोशल मीडिया यूनिट गठित की गई है। एलआइयू व जिला पुलिस से इसमें चार-चार पुलिसकर्मी लगाए हैं, जो 24 घंटे इंटरनेट मीडिया, विभिन्न साइट व ग्रुप पर निगाह रखेंगे।
आपत्तिजनक सामग्री को प्रेषित करने वालों को चिह्नित कर तत्काल संबंधित थाना पुलिस को सूचना देंगे। वह रिपोर्ट दर्ज कर इस पर कार्रवाई करेंगे। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि रविवार को यूनिट ने काम शुरू कर दिया। इसके लिए जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। यहां काम करने को स्वेच्छा से पुलिसकर्मियों से नाम भी मांगे गए है।
ऐसे काम करेगी यूनिट
एलआइयू कार्यालय में ही यूनिट में तैनात लोग इंटरनेट मीडिया पर वाट्स ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य साइट पर लगातार निगाह रखेगी। चर्चित व विवादास्पद बयान देने वालों पर निगाह रखी जाएगी। फेसबुक पर लाइव वीडियो जारी करने वालों को भी चेक किया जाएगा। भड़काऊ पोस्ट, बयान, फोटो व वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेकर उसके स्रोत व जारी करने वाले की जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्य 24 घंटे जारी चलेगा।
एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर लगातार भडकाऊ पोस्ट, बयान, वीडियो व लाइव आकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इससे तनाव बन जाता है। इसे रोकने को अभिसूचना इकाई में एलआइयू सोशल मीडिया यूनिट बनाई गई है। इंटरनेट मीडिया पर सभी ग्रुप, पोस्ट, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम व अन्य साइट पर निगाह रखेगी। ऐसी पोस्ट करने वालों को सूचीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी। पूरे दिन किए गए कार्य की रिपोर्ट शाम को ली जाएगी।