Saturday, July 12

सेंट्रल मार्केट पर फिर से छाया संकट, एक महीने के अंदर ढहाया जाएगा कांप्लेक्स

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 मई (प्र)। शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट में बने तीन मंजिला कांप्लेक्स पर एक बार फिर से संकट के बादल छा गए है। व्यापारियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है। आवास विकास परिषद ने एक बार फिर व्यापारियों को जल्द से जल्द कांप्लेक्स खाली करने के नोटिस थमाए गए है। इसके साथ कांप्लेक्स के ध्वस्तीकरण की तैयारी के लिए ई-टेंडर निकाले गए है। वहीं, व्यापारियों ने सांसद से मिलकर ध्वस्तीकरण को रोकने की मांग की। वहीं आवास विकास इंजीनियर का कहना है कि कांप्लेक्स को ध्वस्तीकरण के लिए तैयारियां की जा रही है। जल्द ही इसका ध्वस्तीकरण कर दिया जाएगा।

17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने व्यापारी की टाइम एक्सटेंशन मांग वाली याचिका स्वीकार करते हुए आवास विकास को जवाब दाखिल करने के लिए 21 दिन का समय देते हुए तब तक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया। इससे पहले 17 दिसंबर, 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में सेंट्रल मार्केट स्थित तीन मंजिला कांप्लेक्स को ध्वस्त करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने का समय दिया 4 मार्च को व्यापारियों ने परिसर खाली करने के लिए और समय दिया जाने जाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की। 29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने व्यापारियों की समय सीमा बढ़ाने वाली याचिका को खारिज कर दिया। आवास विकास परिषद के इंजीनियर अफताब अहमद ने 2 मई को सेंट्रल मार्केट में बनी 22 दुकानों को खाली करने का नोटिस चस्पा किया। 6 मई को व्यापारियों ने रिव्यू पेंडेंसी सर्टिफिकेट मिलने के बाद कही। सात मई को रिव्यू पेंडेसी साटिफिकेट आवास विकास परिषद को सौंपा, लेकिन बात नहीं बन पाई।

सांसद से मिले सेंट्रल मार्केट के व्यापारी
शास्त्री नगर जागृति विहार सेंट्रल मार्केट व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल सांसद अरुण गोविल की मिलें। उन्होंने कहा कि सेंट्रल मार्केट ध्वस्ती की कगार पर पहुंच सकता है। अब वह व्यापारियों की दुकानों को बचा सकते है। उन्होंने कहा कि वह उनकी मुलाकात एक बार मुख्यमंत्री से करा दें ताकि वह अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री को बता सकें। सांसद ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सतीश गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल, पार्षद वीरेंद्र शर्मा, बिल्लू, पम्मी शर्मा, सतीश विरमानी, देवेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सांसद अरुण गोविल ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
कांप्लेक्स के लिए सांसद अरुण गोविल ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा। उन्होंने लिख सेंट्रल मार्केट आबूलेन के पश्चात सर्वाधिक प्रतिष्ठित मार्केट है। इसमें 22 दुकानें एक आवासीय क्षेत्र में बनी हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट में वाद योजित करने के पश्चात भवन के साथ-साथ सेंट्रल मार्केट में स्थित अन्य भवनों को भी ध्वस्तीकरण के सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिए हैं। सेंट्रल मार्केट के चारों तरफ पूरे शास्त्री नगर क्षेत्र में मध्यम वर्ग तथा निम्न मध्यम वर्गीय लोग रहते हैं। अपने पूरे जीवन की मेहनत की कमाई से बनाए गए इन भवनों के टूटने की आशंका से सभी संबंधित दुकानदार तथा अन्य नागरिक अत्यंत भयभीत हैं तथा उनका मनोबल बहुत गिरा हुआ है। शास्त्रीनगर क्षेत्र के नागरिकों की आशा अंतिम रूप से आपके ऊपर केंद्रित हो गई है। भवनों का भू-उपयोग आवासीय के साथ व्यवसायिक करने से मकानों को बचाना संभव हो सकता है। जिससे सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों की आजीविका उजड़ने से बच जाए।

Share.

About Author

Leave A Reply