Saturday, July 12

फुटबाल चौराहे से बेगमपुल तक छह करोड़ से होगा सड़क निर्माण, लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया डिवाइडर तोड़ने का काम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 मई (प्र)। रैपिड कॉरीडोर के तहत दिल्ली रोड पर टुकड़ों में सड़क निर्माण हो रहा है नवीन मंडी से ईरा मॉल के पास तक सड़क बनकर तैयार हो गई है। दिल्ली चुंगी से नवीन मंडी की और दोनों ओर का मार्ग तैयार हो गया है। अब दिल्ली चुंगी के पास से फुटबाल चौराहे की ओर सड़क निर्माण होगा, इसके लिए बेरीकेडिंग की जा रही है। फुटबॉल चौराहे से बेगमपुल तक छह करोड़ से सड़क का निर्माण होगा। जिसके लिए डिवाइडर तोड़ने का काम शुरू हो गया है।

दिल्ली रोड पर यातायात को सुगम करने के लिए इसे चौड़ा करने की तैयारी है। एनसीआरटीसी की ओर से मेवला फाटक पर अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु के दोनों और नवीन मंडी से दिल्ली चुंगी तक भी सड़क का निर्माण पूरा हो गया है मेट्रो प्लाजा से रेलवे रोड तक अब सड़क को चौड़ा करने की तैयारी है। इसके लिए अलग-अलग फेज में काम होगा। दुकानदारों का कहना है कि पिछले काफी समय से जाम की समस्या के कारण मार्ग को चौड़ा करने की मांग की जा रही थी। बीते दिनों विभागीय टीम ने सर्वे भी किया गया था। अब जेसीबी और श्रमिकों के जरिए डिवाइडर को तोड़ा गया।

माना जा रहा है कि अब मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। इससे पहले एनसीआरटीसी की ओर से रैपिड कॉरिडोर के अंतर्गत सड़कों के गड्ढे भरने के साथ ही मार्ग का नवीनीकरण भी किया जा रहा है। अब लोक निर्माण विभाग फुटबॉल चौराहे से बेगमपुल तक सड़क निर्माण करेगा।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र सिंह ने बताया कि छह करोड़ रुपये से मार्ग का नवनिर्माण किया जाएगा। डिवाइडर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द निर्माण शुरू किया जाएगा।

मेडा उपाध्यक्ष ने किया नई टाउनशिप का मुआयना
मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के नवनियुक्त उपाध्यक्ष संजय कुमार मीणा ने शुक्रवार को मोहिउद्दीनपुर के पास विकसित होने वाली नई टाउनशिप का मुआयना किया। सहायक अभियंता पवन भारद्वाज ने उन्हें बताया कि प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप में 231 किसानों से बैनामा कर 210 हेक्टेयर जमीन खरीद ली गई है। विजय प्रधान और ओएसडी मनोज ने बताया कि उन्होंने जमीन खरीद के साथ ही तारबंदी और कब्जा लेने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद वेदव्यासपुरी स्थित शक्तिवन के रूप में तब्दील किए मियावाँकी पार्क के साथ ही 1857 क्रांति को समर्पित क्रांतिधरा पार्क को भी उपाध्यक्ष ने देखा। दिल्ली में भारत मंडपम की तर्ज पर विकसित किए जा रहे मेरठ मंडपम का प्रगति कार्य भी देखा। उपाध्यक्ष संजय कुमार मीणा ने क्रांतिधरा पार्क में बाकी बचे करीब 10 फीसदी कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद उपाध्यक्ष ने रोहटा रोड खड़ौली से वेदव्यासपुरी आवासीय योजना तक बनाए जा रहे नाले की प्रगति देखी।

Share.

About Author

Leave A Reply