मेरठ 10 मई (प्र)। जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद द्वारा बाबा औघड़नाथ मंदिर में क्रांति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश को आजादी दिलाने के लिए की गई क्रांति में भाग लेने वाले क्रांतिकारियों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक, पूर्व विधायक जितेंद्र सतवई, मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीधर त्रिपाठी, काली पलटन मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेश बंसल, भाजपा नेता आलोक सिसोदिया आदि मौजूद रहे। भाजपा, रालोद, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी मंदिर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह तथा एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने भी क्रांति दिवस के अवसर पर बाबा औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कमलदत्त शर्मा, पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, पूर्व कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, कुलदीप उज्जवल, मनजीत सिंह कोछड़, अंकुर गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, अजय मित्तल, एक्टर कबीर सिंह, गिरीश थापर, सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी आदि मौजूद रहे।

