Friday, November 21

सेंट्रल मार्केट : वास्तुविद नियोजक के निलंबन से अटका बाजार स्ट्रीट सर्वे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 नवंबर (प्र)। आवास विकास के मेरठ सर्किल में मानचित्र स्वीकृति का काम देख रहे वास्तुविद नियोजक मुकेश कुमार रुहेला को आवास आयुक्त डॉ बलकार सिंह ने निलंबित कर दिया है। उन पर चुनिंदा आर्किटेक्ट द्वारा तैयार किए मानचित्रों को ही स्वीकृति दिए जाने के आरोप हैं। उनके निलंबित होने पर अब सेंट्रल मार्केट को बाजार स्ट्रीट का दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव में भी विलंब होने, अटकने की संभावना जताई जा रही है।

हालांकि विभाग का काम अब मेरठ सर्किल का अतिरिक्त भार किसी अन्य वास्तुविद नियोजक को देगा। इसके बाद प्रभारी वास्तुविद नियोजक नए सिरे से पूरे मामले को देखेगा और इसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू हो सकेगी। आवास विकास में कार्यरत वास्तुविद नियोजक मुकेश कुमार रुहेला को मेरठ, लखनऊ और गाजियाबाद सर्किल के मानचित्रों की स्वीकृति की जिम्मेदारी दी गई थी। सेंट्रल मार्केट को बाजार स्ट्रीट का दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव के लिए मुकेश कुमार रुहेला बुधवार और गुरुवार को मेरठ में थे। उन्होंने व्यापारियों, आर्किटेक्ट के साथ मुलाकात कर नई आवास नीति में दी जाने वाली राहत के बारे में जानकारी दी थी। सेंट्रल मार्केट का साइट निरीक्षण भी किया था। गुरुवार को रुहेला लखनऊ रवाना हो गए और इसी बीच उनके निलंबन की खबर मुख्यालय से मेरठ पहुंच गई। परिषद अधिकारियों का कहना है अब मेरठ सर्किल की जिम्मेदारी किसी अन्य वास्तुविद नियोजक को दी जाएगी।

विभाग ने फिलहाल शुरू किया सर्वे
उधर, सेंट्रल मार्केट को बाजार स्ट्रीट का दर्जा देने के लिए आवास विकास ने फिलहाल विभागीय स्तर से शास्त्रीनगर योजना की सड़कों पर स्थित संपत्तियों का सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे रिपोर्ट को बाजार स्ट्रीट के प्रस्ताव के साथ लगाया जाएगा। परिषद की बोर्ड बैठक से प्रस्ताव पास होने के बाद व्यापारियों के मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन लिए जा सकेंगे।

इस तरह हो रहा सर्वे
इस क्रम में परिषद ने शास्त्रीनगर आवासीय योजना की 9 मीटर, 9 मीटर से कम, 18 मीटर और 24 मीटर चौड़ी सड़कों पर स्थित संपत्तियों का सर्वे शुरू कर दिया है। परिषद अधिकारियों ने बताया सेक्टर 1 से लेकर 6 तक 9 मीटर सड़क पर 63, 9 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर 151, 12 मीटर चौड़ी सड़क पर 166, 18 मीटर चौड़ी सड़क पर 129 और 24 मीटर चौड़ी सड़क पर 49 संपत्तियां दर्ज की गई है। सेक्टर 7 से 13 पर 9 मीटर सड़क पर 21, 9 मीटर से कम पर 26, 12 मीटर पर 5, 18 मीटर पर 37 और 24 मीटर पर 82 संपत्तियां दर्ज की गई हैं। वर्तमान में इन सभी 729 आवासीय संपत्तियों पर व्यावसायिक गतिविधियां की जा रही हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply