मेरठ 07 मई (प्र)। डूंगरावली में बाइक सवार दो बदमाशों ने एसपी की एस्कार्ट में तैनात सिपाही पर फायरिंग कर चेन लूट ली। सिपाही के शोर मचाने पर स्कूली छात्रों ने बदमाशों की घेराबंदी का प्रयास किया तो बदमाशों ने छात्रों को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दिल्ली – दून हाईवे से होते हुए फरार हो गए। यूपी-112 पर सूचना के बाद पुलिस बल गांव में पहुंचा और पड़ताल की।
परतापुर के डूंगरावली निवासी हरिकिशन लोधी यूपी पुलिस में 2015 बैच के सिपाही हैं। हाल में उनकी तैनाती शामली एसपी की एस्कार्ट में चल रही है। हरिकिशन लोधी तीन दिन की छुट्टी लेकर घर आए हुए हैं। मंगलवार दोपहर कार में सवार होकर बेटे को सेंट पैट्रिक्स एकेडमी से लेकर घर लौट रहे थे। स्कूल से सीधे ही पहले आरएएफ की कैंटीन गए। कैंटीन बंद होने पर रिठानी से माइक्रोवेव खरीदकर डेढ़ बजे घर लौट गए। बच्चे को घर की चौखट पर उतारने के बाद घेर (पशुशाला) में कार खड़ी की। उसके बाद पैदल घर लौट रहे थे।
हरिकिशन के मुताबिक, उनकी कार के पीछे बाइक सवार बदमाश पहले से ही लगे हुए थे। घेर में कार घुसने पर आगे निकल गए। इसके बाद आगे से बाइक मोड़ने के बाद वापस आ रहे थे। घेर से घर के लिए निकलते समय ही बाइक सवार बदमाशों ने गले में पड़ी चेन पर झपट्टा मार दिया। विरोध करने पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद शोर मचाते हुए हरिकिशन ने बदमाशों का करीब 50 मीटर तक पीछा किया। तब बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी। शोर सुनकर सामने से आ रहे स्कूली छात्रों ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने छात्रों को भी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाश दिल्ली- दून हाईवे से फरार हो गए। सिपाही ने पुलिस को सूचना दी। परतापुर पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो इसमें बदमाश नजर आ रहे हैं। पुलिस बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही है।
करीब 30 मिनट से गांव में घूम रहे थे बदमाश
डूंगरावली में करीब 30 मिनट से बदमाश बाइक पर मूवमेंट कर रहे थे। कार सवार सिपाही का पीछा कर चेन लूट ले गए। जिस तरह से बदमाशों का मूवमेंट था, उससे साफ है कि बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में गांव की गलियों में चक्कर लगा रहे थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हो गए हैं। उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा।