मेरठ 07 मई (प्र)। मवाना की शिवपुरी कालोनी स्थित बंद मकान से हुई लाखों की चोरी का मंगलवार को पुलिस ने राजफाश किया। अंतरजनपदीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर चोरी हुए जेवर भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार चारों बदमाश घुमंतू जाति के हैं।
शिवपुरी कालोनी में किराए पर रह रहे सूरज स्वजन के साथ अपने गांव फलावदा के गांव गडीना में गए थे। घर पर ताला लगा था। दो मई को जब वह वापस लौटे तो मकान की ग्रिल व ताला टूटा हुआ था। चोरों ने सेफ से लाखों के जेवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस द्वारा सूरज के मकान के आसपास सीसीटवी फुटेज खंगाली गई तो चार संदिग्ध उसमें नजर आए। थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर जनपदीय चोर गिरोह के पेशेवर चोर करन पुत्र अनिल निवासी पियागपुर चौराहा झुग्गी थाना कादीपुर सुल्तानपुर, रुस्तम पुत्र सरवन निवासी पियागपुर चौराहा झुग्गी थाना कादीपुर सुल्तानपुर, सोनू पुत्र रामवीर निवासी कैली थाना हायातनगर जनपद मुरादाबाद, सोनू पुत्र रामपाल निवासी पियागुपुर थाना कादीपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी के दो सोने के हार, तीन अंगूठी एवं तीन कान के टाप्स बरामद किए गए।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह घुमंतू जाति के हैं तथा जहां भी जगह दिख जाती हैं, वहीं अपना डेरा डाल देते हैं। उसके बाद आसपास के घरों की रेकी कर वहां चोरी करके वहां से भाग जाते हैं। इससे पहले फलावदा व हस्तिनापुर कस्बे में पूर्व में वह डेरा डाल चुके हैं तथा कई घरों में चोरी कर चुके हैं। चोरी का सामान वह राहगीरों को बेच चुके हैं नकदी मौज मस्ती में उड़ा दी। मवाना, फलावदा व हस्तिनापुर थाने पर चोरी की छह वारदात उन्होंने कबूली। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, दारोगा रजनेश कुमार, राजेश यादव, मुख्य आरक्षी नरेंद्र भाटी, कांस्टेबल कपिल तोमर, महताब अली, रुमन सिह शामिल रहे।