Thursday, November 13

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से छत्तीसगढ़ के किशोर का अपहरण, बिलासपुर से जा रहा था हरिद्वार 

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 सितंबर (प्र)। छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद निवासी एक किशोर का कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से मेरठ में अपहरण कर लिया गया। किशोर के भाई ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अफसरों ने मेरठ पुलिस से मदद मांगी। मेरठ एसएसपी ने अलर्ट जारी कराया और जीआरपी समेत मेरठ पुलिस को किशोर की तलाश में लगाया गया। मेरठ और सहारनपुर तक किशोर की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन सुराग हाथ नहीं आया। मेरठ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद स्थित डोगाडी गांव निवासी जगदीश के दो बेटे जयश्री और गुलशन कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में शुक्रवार को बिलासपुर से हरिद्वार के लिए बैठे थे। देवबंद ट्रेन पहुंची तो जयश्री ने परिजनों को बताया गुलशन लापता हो गया है। आशंका जताई मेरठ में  सकौती स्टेशन के आसपास किसी ने गुलशन का अपहरण कर लिया है। जयश्री ने वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डाल दी। छत्तीसगढ़ पुलिस को जानकारी हुई तो आईपीएस अंकिता शर्मा ने मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से बात की।

एसएसपी ने रेलवे रोड, कंकरखेडा और दौराला पुलिस को स्टेशन जाने का निर्देश दिया। जीआरपी थाने से भी बात कर उन्हें भी किशोर की बरामदगी के लिए कहा गया। चार थानों की पुलिस गुलशन की तलाश में जुट गई। जयश्री से बात कर मेरठ लाया गया और यहां बातचीत की गई। जयश्री ने मेरठ में 10.44 बजे गुलशन के गायब होने की बात कही। हालांकि जांच के बाद पता चला ट्रेन मेरठ में 11.47 बजे पहुंची थी। ऐसा भी हो सकता है कि जयश्री को समय गलत ध्यान हो । गुलशन का फोटो लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन और बाकी जगहों पर साझा किया है। देररात करीब 12 बजे गुलशन की गुमशुदगी भी जीआरपी थाना मेरठ में दर्ज कराई गई। देररात करीब एक बजे तक गुलशन की तलाश में कई थानों की फोर्स लगी रही, लेकिन जानकारी नहीं हो सकी।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
जीआरपी और तीन थानों की पुलिस देररात तक गुलशन की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की जांच करती रही पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर गुलशन किस स्टेशन पर किसके साथ उतर गया, या उसे अगवा किया गया। मामले में कोई जानकारी हाथ नहीं आई है। गुलशन का मोबाइल फोन बंद जा रहा है। जयश्री ने पुलिस को बताया गुलशन के फोन की बैटरी डाउन हो गई थी।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि छत्तीसगढ़ निवासी दो भाई ट्रेन से हरिद्वार जा रहे थे। रास्ते में गुलशन नामक किशोर लापता हो गया है। उसकी तलाश कराई जा रही है और तमाम स्टेशन पर अलर्ट किया गया है। रेलवे ट्रैक पर भी खोजबीन के लिए टीम को लगाया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply